राजस्थान Switch to English
मोरध्वज की नगरी को बनाया जाएगा पर्यटन नगरी
चर्चा में क्यों?
27 मई, 2022 को राजस्थान सरकार ने राज्य के करौली ज़िले में राजा मोरध्वज की नगरी गढ़मोरा में विकास कार्य और ऐतिहासिक स्थलों के रखरखाव के लिये पौने दो करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
प्रमुख बिंदु
- इस कार्य के लिये सरकार ने पुरातत्त्व विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया है।
- उल्लेखनीय है कि गढ़मोरा की पर्यटन विकास समिति विगत दो दशकों से इस ऐतिहासिक स्थल के स्वरूप को सँवारने के लिये लगातार प्रयास करती रही है।
- किले व महल का जीर्णोद्धार होने से राजा मोरध्वज नगरी का वैभवशाली एवं गौरवमयी इतिहास पुनरुज्जीवित हो सकेगा, साथ ही ऐतिहासिक धरोहर को जीर्ण-शीर्ण होने से बचाया जा सकेगा और इलाके में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Switch to English