प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

बिहार स्टेट पी.सी.एस.

  • 27 Sep 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

अनंत मनोहर होंगे राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

चर्चा में क्यों?

  • 26 सितंबर, 2023 को राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद के चयन के लिये आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पटना हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश अनंत मनोहर बदर का चयन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष के चयन के लिये बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा शामिल हुए।
  • विधान परिषद के सभापति ने अनंत मनोहर बदर के नाम का प्रस्ताव किया। सर्वसम्मति से उनके नाम पर सहमति प्रदान की गई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता हरि सहनी बैठक में उपस्थित नहीं थे, लेकिन उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता को निर्णय के लिये अधिकृत किया था।
  • अनंत मनोहर बदर का जन्म 10 अगस्त 1961 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1985 में वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच से की। वे नवंबर 2000 में ज़िला न्यायाधीश के रूप में महाराष्ट्र न्यायिक सेवा में शामिल हुए। 3 मार्च, 2014 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने। उन्हें मई 2020 में केरल और फिर पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया।


उत्तर प्रदेश Switch to English

बिहार पहली बार पाँच नेशनल खेलों की करेगा मेज़बानी

चर्चा में क्यों?

  • 26 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 67वें राष्ट्रीय खेल में बिहार पहली बार पाँच नेशनल खेलों की मेज़बानी करेगा।

प्रमुख बिंदु

  • विदित है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का 67वाँ नेशनल स्कूल गेम्स का आगाज अक्तूबर 2023 में होने जा रहा है, जो फरवरी 2024 तक चलेगा।
  • इसमें चार खेल क्रिकेट, एथलेटिक्स, फुटबॉल, वेट लिफ्टिंग पटना के अलग-अलग खेल मैदान में और एक सेपक टाकरा खेल कटिहार में होगा।
  • एथलेटिक्स अंडर-14 बालक-बालिका पटना में दिसंबर के चौथे सप्ताह में, वेटलिफ्टिंग अंडर-17 बालक-बालिका पटना में दिसंबर के चौथे सप्ताह में, फुटबॉल अंडर-17 बालिका पटना दिसंबर के चौथे सप्ताह में, क्रिकेट अंडर-17 बालक पटना जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में और सेपक टाकरा अंडर-17 व 19 बालक-बालिका कटिहार में जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में होंगे।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2