उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान | उत्तर प्रदेश | 27 May 2024
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल क्षेत्र के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 54.03% मतदान दर्ज किया गया।
मुख्य बिंदु:
- भारतीय निर्वाचन आयोग के आँकड़ों के अनुसार, समान सीटों के लिये मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 के मतदान प्रतिशत 54.49 से थोड़ा कम हो गया।
- जैसे-जैसे चुनाव पश्चिम यूपी निर्वाचन क्षेत्रों (पहले तीन चरण) से मध्य यूपी (चरण 4 और 5) से पूर्वी यूपी (चरण 6, जिसमें 14 लोकसभा सीटें शामिल थे) तक चला गया, मतदाता प्रतिशत में कमी देखी गई।
- पहले चरण में 61.11 % मतदान हुआ। दूसरे चरण में यह 55.19%, तीसरे चरण में 57.34%, चौथे चरण में 58.22% और पाँचवें चरण में 58.02% था। छठे चरण में पूर्वी यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 % मतदान हुआ।
यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र
- इसमें जौनपुर, संत रविदास नगर, आज़मगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया और गाज़ीपुर के क्षेत्र शामिल हैं।
- इस मैदान के उत्तरी भाग का निर्माण राप्ती एवं घाघरा नदियों द्वारा हुआ है। इसे दक्षिण से उत्तर तक राप्ती खादर, सरयूपार मैदान और पुरबिया मैदान के नाम दिये गये हैं।