उत्तर प्रदेश Switch to English
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का मतदान
चर्चा में क्यों?
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल क्षेत्र के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में 54.03% मतदान दर्ज किया गया।
मुख्य बिंदु:
- भारतीय निर्वाचन आयोग के आँकड़ों के अनुसार, समान सीटों के लिये मतदान प्रतिशत वर्ष 2019 के मतदान प्रतिशत 54.49 से थोड़ा कम हो गया।
- जैसे-जैसे चुनाव पश्चिम यूपी निर्वाचन क्षेत्रों (पहले तीन चरण) से मध्य यूपी (चरण 4 और 5) से पूर्वी यूपी (चरण 6, जिसमें 14 लोकसभा सीटें शामिल थे) तक चला गया, मतदाता प्रतिशत में कमी देखी गई।
- पहले चरण में 61.11 % मतदान हुआ। दूसरे चरण में यह 55.19%, तीसरे चरण में 57.34%, चौथे चरण में 58.22% और पाँचवें चरण में 58.02% था। छठे चरण में पूर्वी यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर 54.03 % मतदान हुआ।
यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र
- इसमें जौनपुर, संत रविदास नगर, आज़मगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, बलिया और गाज़ीपुर के क्षेत्र शामिल हैं।
- इस मैदान के उत्तरी भाग का निर्माण राप्ती एवं घाघरा नदियों द्वारा हुआ है। इसे दक्षिण से उत्तर तक राप्ती खादर, सरयूपार मैदान और पुरबिया मैदान के नाम दिये गये हैं।
Switch to English