झारखंड Switch to English
पश्चिमी सिंहभूम में खुला राज्य का दूसरा एसआरएमसी केंद्र
चर्चा में क्यों?
26 अप्रैल, 2022 को पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के श्रम अधीक्षक ने प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित और ज़िम्मेदार प्रवासन के लिये ज़िले में राज्य के दूसरे सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन केंद्र (एसआरएमसी) की शुरुआत की।
प्रमुख बिंदु
- गौरतलब है कि गुमला में 20 अप्रैल, 2022 को राज्य के पहले एसआरएमसी केंद्र का शुभारंभ हुआ था। गुमला और पश्चिमी सिंहभूम ज़िलों के अलावा जल्द ही दुमका में भी एसआरएमआई (सेफ एंड रिस्पॉंन्सिबल माइग्रेशन इनिशिएटिव) केंद्र की स्थापना की जाएगी।
- पश्चिमी सिंहभूम ज़िले का यह केंद्र ज़िला श्रम एवं रोज़गार कार्यालय के तत्वावधान में ज़िलास्तरीय सहायता प्रकोष्ठ के रूप में ज़िले के श्रम अधीक्षक एवं रोज़गार अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा।
- इसके ज़रिये पश्चिमी सिंहभूम में अंतर्राज्यीय प्रवासियों और उनके परिवारों की पहचान करने की दिशा में काम होगा, ताकि ऐसे श्रमिकों एवं कामगारों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
- साथ ही, श्रमिकों और कामगारों के पंजीकरण की भी सुविधा केंद्र में दी जाएगी। इनके लिये शिविर का आयोजन भी समय-समय पर करने की योजना है।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिसंबर 2021 में सेफ एंड रिस्पॉन्सिबल माइग्रेशन इनिशिएटिव (एसआरएमआई) का शुभारंभ किया था।
Switch to English