छत्तीसगढ़ Switch to English
राजभवन में आयोजित होगा ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’
चर्चा में क्यों?
25 अक्तूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सी.आर.पी.एफ. एवं नेहरू युवा केंद्र के समन्वय से ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा’का राज्यस्तरीय कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी ग्राम पंचायतों से भारत के शहीदों के सम्मान में घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की गई है। प्रदेश के 33 ज़िलों के 146 विकासखंडों के अंतर्गत हर गाँव से संग्रहित मिट्टी, राजभवन लाई जाएगी।
- आज़ादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाते हुए अमृत कलशों को राजधानी नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर पहुँचाया जाएगा। जहाँ विभिन्न राज्यों से लाई गई मिट्टी से शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा।
- इस अवसर पर राजभवन में 27 अक्तूबर, 2023 को राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सी.आर.पी.एफ. के अधिकारियों ने राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम हेतु आमंत्रित किया था। राज्यपाल ने भव्यतापूर्ण कार्यक्रम करने के निर्देश दिये।
Switch to English