नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

हरियाणा स्टेट पी.सी.एस.

  • 23 Jan 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

हिसार हवाई अड्डा अप्रैल 2024 तक शुरू हो जाएगा

चर्चा में क्यों?

हरियाणा के हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा अप्रैल 2024 से वाणिज्यिक संचालन के लिये खुला रहेगा।

  • मुख्य बिंदु:
  • राज्य सरकार ने हिसार से चंडीगढ़, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिये उड़ानें शुरू करने हेतु एलायंस एयर के साथ बातचीत की तथा वाहक ने हवाई अड्डे से संचालन के लिये पहले ही DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशक) से आवश्यक लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।
  • सूत्रों के अनुसार, यह 7,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में परिकल्पित एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा होगा जिसे तीन अलग-अलग चरणों में लागू किया जाएगा। चरण 1 कुछ वर्ष पहले ही लागू किया गया था।
  • चरण 2 के तहत, 10,000 फीट का रनवे, 2.1 मिलियन यात्रियों की वार्षिक क्षमता वाला एक टर्मिनल भवन तथा विमानन पारिस्थितिकी तंत्र के कार्गो और MRO (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) के लिये सभी संबंधित सुविधाएँ मौजूद थीं।
  • हिसार हवाई अड्डे के अलावा, राज्य सरकार ने हरियाणा में पाँच हवाई पट्टियाँ विकसित की हैं। 


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2