नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 Oct 2023
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

अंकुर धामा ने जीता एशियन पैरा गेम्स के पाँच हज़ार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक

चर्चा में क्यों?

24 अक्तूबर, 2023 को एशियन पैरा गेम्स में उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के अंकुर धामा ने पाँच हज़ार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि एशियन पैरा गेम्स 22 से 28 अक्तूबर 2023 के बीच हांगझू, चीन में आयोजित किये जा रहे हैं।
  • अंकुर धामा ने वर्ष 2009 वर्ल्ड यूथ एंड स्टूडेंट चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक जीते थे, वहीं साल 2014 में एशियन पैरा गेम्स में एक रजत और दो कांस्य पदक भी जीते थे।
  • अंकुर ने पैरा ओलंपिक में वर्ष 2016 में हिस्सा लिया। हालाँकि वहाँ पदक नहीं मिल सका। इसके बाद वर्ष 2018 में अंकुर को अर्जुन अवॉर्ड से नवाज़ा गया। वह बागपत के छह अर्जुन अवॉर्डो में इकलौते पैरा खिलाड़ी हैं।
  • एशियन पैरा गेम्स
    • एशियाई पैरा खेल, जिसे पैरा एशियाड के नाम से भी जाना जाता है, एशियाई पैरालंपिक समिति द्वारा विनियमित एक बहु-खेल आयोजन है, जो शारीरिक रूप से विकलांग एथलीटों के लिये प्रत्येक एशियाई खेलों के बाद हर चार साल में आयोजित किया जाता है।
    • खेलों को अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह पैरालंपिक खेलों के बाद दूसरा सबसे बड़ा बहु-खेल आयोजन है।


उत्तर प्रदेश Switch to English

लाडली अवार्ड्स 2023: ‘गाँव कनेक्शन’ को मिला दोहरा सम्मान

चर्चा में क्यों?

हाल ही में लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा जयपुर में लैंगिक संवेदनशीलता के लिये आयोजित 13वें लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड्स में ‘गाँव कनेक्शन’को दोहरा सम्मान प्रदान किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • दलित लड़कियों के खिलाफ अपराधों का दस्तावेज़ीकरण करने वाली उत्तर प्रदेश की दो ग्राउंड रिपोर्टों को लाडली अवॉर्ड्स 2023 में सम्मानित किया गया है। दोनों ग्राउंड रिपोर्ट को क्रमश: अंग्रेज़ी इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी और वेब इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी की श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
  • मानवेंद्र सिंह द्वारा रिपोर्ट की गई और 11 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित ‘2 हत्याएँ, 22 महीने, 1 अदालती कार्यवाही-उन्नाव में मृत दलित चचेरे बहनों के परिवार अभी भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं’ शीर्षक वाली कहानी ने ‘हिंदी: वेब - खोजी कहानी’श्रेणी के तहत पुरस्कार जीता।
    • यह कहानी एक अपराध की जाँच थी, जिसमें 2021 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तीन नाबालिग दलित लड़कियों को कथित तौर पर जहर दिया गया था। उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक बच गई।
    • यह कहानी, भारत के सबसे बड़े ग्रामीण संचार और अंतर्दृष्टि मंच की 10वीं वर्षगाँठ को चिह्नित करने के लिये 10 विषयों पर ‘गाँव कनेक्शन’ की 10-भाग श्रृंखला का हिस्सा थी।
    • ‘गाँव कनेक्शन’के अनुसार यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012 के कड़े होने के बावजूद, दो नाबालिग लड़कियों के परिवार को अभी भी न्याय का इंतज़ार है।
  • 7 अक्तूबर, 2022 को प्रकाशित दूसरी कहानी ‘आरोपी 8 साल से जमानत पर बाहर’; ‘बदायूँ सामूहिक बलात्कार-हत्या मामले में नाबालिग पीड़ित परिवार के लिये तारीख-पे-तारीख’ ने ‘अंग्रेज़ी: खोजी कहानी’श्रेणी के तहत पुरस्कार जीता। इसकी रिपोर्टिंग शिवानी गुप्ता और अभिषेक वर्मा (कैमरापर्सन) ने की।
    • यह कहानी अपराध होने के वर्षों बाद बलात्कार पीड़ितों के जीवन का आकलन करने के लिये पिछले साल ‘गाँव कनेक्शन’द्वारा शुरू की गई ‘ट्वाइस कर्स्ड’नामक श्रृंखला का हिस्सा थी।
  • विदित हो कि ‘लाडली मीडिया अवार्ड्स’मुंबई स्थित सामाजिक प्रभाव संगठन ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ की एक पहल है, जो संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) द्वारा समर्थित है तथा देश भर में मीडिया में लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिये पिछले दो दशकों से काम कर रहा है।
  • पुरस्कार समारोह के 13वें संस्करण में, कुल 87 पत्रकारों को लैंगिक संवेदनशीलता के लिये लाडली मीडिया एडवरटाइजिंग अवार्ड प्रदान किया गया, जबकि अन्य 31 को जूरी प्रशंसा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए। देश भर से लैंगिक संवेदनशीलता पर पुरस्कारों के लिये 13 भाषाओं में 850 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं थीं।


उत्तर प्रदेश Switch to English

अमर उजाला के चंद्रभान यादव को मिला ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’

चर्चा में क्यों?

हाल ही में लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा अमर उजाला स्टेट ब्यूरो (उत्तर प्रदेश) में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ संस्था की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिये ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’ दिया जाता है। संस्था द्वारा लाडली मीडिया अवॉर्ड की घोषणा इस साल 21 अक्तूबर को की गई थी।
  • इस अवॉर्ड के लिये देश भर से 13 भाषाओं के करीब 850 से ज़्यादा पत्रकारों ने प्रविष्टियां भेजी थी, जिनमें जूरी मेंबर्स ने 87 का चयन किया और उन्हें सम्मानित किया। इनके अलावा 31 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया।
  • अमर उजाला स्टेट ब्यूरो में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को यह अवॉर्ड अमर उजाला में ‘बीमारी पति पत्नी दोनों की, फिर भी सजा भुगतती पत्नी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिये दिया गया है।
  • गौरतलब है कि इससे पहले चंद्रभान यादव को रीच मीडिया फाउंडेशन की ओर से फेलोशिप भी मिल चुकी है।
  • जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. देव स्वरूप, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के पॉलिसी व साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने राजीव पांडेय को सम्मानित किया।


बिहार Switch to English

बिहार के एथलीट शैलेश कुमार ने पैरा एशियन गेम्स 2023 के हाई जंप स्पर्द्धा टी 63 में जीता स्वर्ण पदक

चर्चा मे क्यों?

24 अक्तूबर, 2023 को पैरा एशियाई गेम्स में बिहार के जमुई ज़िले के एथलीट शैलेश कुमार ने हाई जंप स्पर्द्धा टी 63 में स्वर्ण पदक जीता। पैरा एशियाई गेम्स 22 से 28 अक्तूबर तक चीन के हांगझू में आयोजित की जा रही है।

प्रमुख बिंदु

  • शैलेश कुमार बिहार के जमुई ज़िले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर के रहने वाले हैं।
  • इससे पहले शैलेश ने जुलाई में पेरिस में आयोजित पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वहीं 16 से 20 मार्च, 2023 तक पुणे में आयोजित 21वीं पैरा एथलेटिक्स नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था।
  • इसके अलावा शैलेश ने भुवनेश्वर में 28 से 30 मार्च, 2022 तक आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था।


राजस्थान Switch to English

राजस्थान पत्रिका के अरुण, मुंडियार व पारीक को मिला ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’

चर्चा में क्यों?

हाल ही में लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा राजस्थान पत्रिका जयपुर के सीनियर न्यूज एडिटर अरुण कुमार, राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा के संपादकीय प्रभारी कानाराम मुंडियार व पत्रिका रतलाम के संपादकीय प्रभारी सिकंदर पारीक को ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’संस्था की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिये ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’दिया जाता है। संस्था द्वारा ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’की घोषणा इस साल 21 अक्तूबर को की गई थी।
  • इस अवार्ड के लिये देश भर से 13 भाषाओं के करीब 850 से ज्यादा पत्रकारों ने प्रविष्टियाँ भेजी थी, जिनमें जूरी मेंबर्स ने 87 का चयन किया और उन्हें सम्मानित किया। इनके अलावा 31 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया।
  • राजस्थान पत्रिका जयपुर के सीनियर न्यूज एडिटर अरुण कुमार को जेंडर सेंस्टिविटी श्रेणी में ‘40 हजार करोड़ की बेगारी’शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिये, राजस्थान पत्रिका भीलवाड़ा के संपादकीय प्रभारी कानाराम मुंडियार को ‘फूलिया कला की बेटियों का कमाल, हर साल हॉकी में छू रही आसमान’शीर्षक से प्रकाशित स्टोरी के लिये व पत्रिका रतलाम के संपादकीय प्रभारी सिकंदर पारीक को बालिका शिक्षा से जुड़े कॉलम ‘तालीम से तरक्की’के लिये यह अवॉर्ड दिया गया।
  • जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. देव स्वरूप, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के पॉलिसी व साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने राजीव पांडेय को सम्मानित किया।


झारखंड Switch to English

प्रभात खबर के वरिष्ठ पत्रकार राजीव पांडेय को मिला ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड’

चर्चा में क्यों?

हाल ही में लैंगिक समानता के क्षेत्र में काम करने वाली प्रतिष्ठित संस्था ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’ द्वारा प्रभात खबर के रांची यूनिट के वरिष्ठ पत्रकार राजीव पांडेय को ‘लाडली मीडिया अवॉर्ड्स 2023’ से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि ‘पॉपुलेशन फर्स्ट’संस्था की ओर से लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने के लिये लाडली मीडिया अवॉर्ड दिया जाता है। संस्था द्वारा लाडली मीडिया अवॉर्ड की घोषणा इस साल 21 अक्तूबर को की गई थी।
  • इस अवॉर्ड के लिये देश भर से 13 भाषाओं के करीब 850 से ज्यादा पत्रकारों ने प्रविष्टियां भेजी थी, जिनमें जूरी मेंबर्स ने 87 का चयन किया और उन्हें सम्मानित किया। इनके अलावा 31 पत्रकारों को जूरी प्रशंसा पत्र दिया गया।
  • पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से आयोजित 13वें लाडली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवॉर्ड फॉर जेंडर सेंसिटिविटी (रीजनल) 2023 में प्रभात खबर को अवार्ड मिला है। पिछले वर्ष भी प्रभात खबर के एक अन्य पत्रकार गुरुस्वरूप मिश्रा को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • प्रभात खबर रांची यूनिट के मुख्य संवाददाता राजीव पांडेय द्वारा प्रकाशित घरेलू कामगारों पर एक स्टोरी ‘घरेलू कामगारों की स्थिति खराब, न छुट्टी और न उचित मेहताना’के लिये उन्हें अवॉर्ड मिला।
  • जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रो. डॉ. देव स्वरूप, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के पॉलिसी व साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने राजीव पांडेय को सम्मानित किया।
  • गौरतलब है कि राजीव पांडेय को इससे पहले भी चेन्नई की संस्थान रीच द्वारा तीन फेलोशिप अवॉर्ड दिया गया है। वर्ष 2014 में टीबी की बीमारी में झारखंड की स्थिति पर, वर्ष 2019 में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज और वर्ष 2023 में डायबिटीज पर फेलोशिप प्राप्त हुआ है।

  


छत्तीसगढ़ Switch to English

मतदाता जागरूकता के लिये मीडिया संस्थान होंगे ‘राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2023’ से सम्मानित

चर्चा में क्यों?

24 अक्तूबर, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों को ‘राष्ट्रीय मीडिया सम्मान-2023’ से सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया संस्थानों का चयन कर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मीडिया सम्मान प्रदान करता है। राष्ट्रीय मीडिया सम्मान वर्ष 2023 के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया संस्थानों से 10 दिसंबर, 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया है।
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया संस्थानों से चार श्रेणियों- प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाईन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया में पुरस्कार हेतु नामांकन आमंत्रित किया गया है।
  • पुरस्कार पाने हेतु इच्छुक मीडिया संस्थान अपना आवेदन राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग को उक्त समयावधि में प्रेषित कर सकते हैं। अंतिम तिथि तक प्राप्त आवेदन तथा अनुशंसाओं को आयोग द्वारा गठित निर्णायक मंडल के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। निर्णायक मंडल द्वारा चयनित संस्थानों को 25 जनवरी, 2024 राष्ट्रीय मतदाता दिवस में सम्मानित किया जाएगा।


उत्तराखंड Switch to English

उत्तरकाशी ज़िले में की जाएगी काले गेहूँ की खेती

चर्चा में क्यों?

24 अक्तूबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी ज़िले के ज़िलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने डुण्डा ब्लॉक के गेंवला गाँव में काले गेहूँ की खेती से जुड़ने के लिये किसानों को प्रेरित किया और काले गेहूँ के बीज वितरित किये।

प्रमुख बिंदु

  • सामान्य गेहूँ की तुलना में लगभग 3 गुना अधिक कीमत वाले काले गेहूँ के ज़रिये किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिये ज़िले में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है।
  • इससे पहले ज़िले में लाल धान को गंगा घाटी तक विस्तारित करने के सफल प्रयास किये गए थे।
  • गौरतलब है कि काले गेहूँ की खेती का चलन देश के कुछ चुनिंदा हिस्सों में शुरू हुआ है।
  • काला गेहूँ-
    • काले गेहूँ में फॉस्फोरस अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर के अंदर नए ऊतकों के बनने में सहायक होता है और इनके रखरखाव में भी अहम भूमिका निभाता है।
    • काले गेहूँ में मौजूद पोषक तत्त्व जैसे प्रोटीन, मैग्नीशियम और आयरन मानव शरीर में ब्लड लेवल को बढ़ाकर खून की कमी को दूर करते हैं और ऑक्सीजन के लेवल को कंट्रोल करते हैं।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow