क्राफ्ट अवार्ड में मुबारिक खत्री को मिला ‘मास्टर आर्टिसन ऑफ द ईयर’का खिताब | मध्य प्रदेश | 25 Oct 2022
चर्चा में क्यों?
22 अक्तूबर, 2022 को दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार-2021 सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के शिल्पकार मुबारिक खत्री को ‘मास्टर आर्टिसन ऑफ द ईयर’ का खिताब प्रदान किया गया। उन्हें उनकी असाधारण शिल्प कौशल और उनके पारंपरिक शिल्प - बाग प्रिंट में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिये यह पुरस्कार दिया गया।
प्रमुख बिंदु
- यह पुरस्कार शिल्प ग्राम संगठन द्वारा दिया जाता है, शिल्प ग्राम विश्व शिल्प परिषद की राष्ट्रीय इकाई है। मुख्य अतिथि- साद अल कद्दूमी (अध्यक्ष-विश्व शिल्प परिषद) और प्रसून जोशी (सेंसर बोर्ड इंडिया के प्रमुख) की उपस्थिति में दिल्ली में पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था।
- अंतर्राष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार के लिये लगभग 40 देशों से नामांकन प्राप्त हुए, जिसमें मध्य प्रदेश के एकमात्र शिल्पकार मुबारिक खत्री को 2021 के लिये चुना गया।
- मुबारिक ने बाग ब्लॉक प्रिंट के अपने पारंपरिक शिल्प के पुनरुद्धार पर काम किया। मुबारिक खत्री को उनके आधुनिक नवाचारों और बाग के शिल्प में योगदान के लिये वर्ष 2017 के राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिये भी चुना गया है, जो आने वाले दिनों में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा उन्हें प्रदान किया जाएगा।
- मुबारिक खत्री ने अपनी पारंपरिक कला को समर्पण और भक्ति के साथ संरक्षित किया है और सैकड़ों आदिवासी युवाओं को उन्होंने प्रशिक्षित किया है और उन्हें आजीविका कमाने के लिये रोज़गार के साधन उपलब्ध कराया है।
- शिल्पकार मुबारिक खत्री ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में अपने आधुनिक नवाचारों को प्रस्तुत किया है।