झारखंड Switch to English
झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज, 2021
चर्चा में क्यों?
23 अक्तूबर, 2021 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनिज विद्यालय), धनबाद में आयोजित अवॉर्ड समारोह में ‘झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज, 2021’ के विजेता का अवॉर्ड धनबाद के शुभम कुमार शर्मा को दिया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अनुसंधान शेल के निदेशक डॉ. मोहित गंभीर थे, जिन्होंने ऑनलाइन माध्यम से समारोह में भाग लिया।
- इस प्रतियोगिता के उपविजेता का अवॉर्ड परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, पूर्वी सिंहभूम के अंकित कुमार को दिया गया।
- विजेता को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. राजीव शेखर के द्वारा एक लाख रुपए एवं उपविजेता को 75,000 रुपए की राशि प्रदान की गई।
- विदित हो कि युवा कौशल को प्रोत्साहन देने के लिये आईआईटी (आईएसएम), धनबाद ने वर्ष 1967 में नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (NVCTI) की स्थापना की थी।
- झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज भी इसी उद्देश्य का एक भाग है, जो कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मक कुशलता एवं समस्या के समाधान के लिये तकनीकी तथा नवाचारी दक्षता प्रस्तुत करने हेतु एक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।
Switch to English