हरियाणा Switch to English
स्टार्टअप शहरों की शीर्ष 50 की सूची में गुरुग्राम शामिल
चर्चा में क्यों?
हाल ही में पिचबुक ने वर्ष 2024 के लिये अपनी ग्लोबल वेंचर कैपिटल इकोसिस्टम रैंकिंग का अनावरण किया, जिसमें संपूर्ण विश्व के शीर्ष 50 स्टार्टअप शहरों को प्रदर्शित किया गया और इन इकोसिस्टम के विकास में अंतर्दृष्टि प्रदान की गई।
मुख्य बिंदु:
- वैश्विक स्तर पर शीर्ष 50 स्टार्टअप शहरों में तीन भारतीय शहर शामिल हैं, जिनमें मुंबई 32वें स्थान पर, बंगलूरू 34वें स्थान पर और गुरुग्राम 48वें स्थान पर है
- वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में हाल के वर्षों में नवाचार और विकास में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है।
- परिणामस्वरूप वैश्विक निवेशक नए देशों में अवसर तलाश कर रहे हैं, जहाँ स्टार्टअप पर्याप्त फंडिंग हासिल करने के साथ ही मल्टी-बिलियन-डॉलर के स्तर तक पहुँच रहे हैं तथा पूरे विश्व के शहर सक्रिय रूप से प्रसिद्ध स्टार्टअप केंद्र बनने के लिये प्रतिस्पर्द्धा कर रहे हैं।
- पिचबुक वैश्विक पूंजी बाज़ारों में फैले व्यापक डेटा, अनुसंधान और अंतर्दृष्टि के लिये अग्रणी संसाधन है।
- यह एक वित्तीय डेटा और सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसके कार्यालय लंदन, न्यूयॉर्क, सैन फ्राँसिस्को व सिएटल में हैं।