लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 May 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

विदेशी धरा पर राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को दो श्रेणियों में मिले ‘द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवाडर्स’

चर्चा में क्यों?

23 मई, 2023 को राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त पवन अरोड़ा को मलेशिया से 2 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ‘द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवाडर्स’प्राप्त कर आए अधिकारियों ने ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किये। 

प्रमुख बिंदु  

  • उल्लेखनीय है कि 16 मई को मलेशिया में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल के निर्णायक मंडल ने ‘बेस्ट एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स’और ‘बेस्ट इनोवेटिव प्रोजक्ट ऑफ द ईयर’के लिये ‘द गोल्डन ग्लोब अवाडर्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप’ से सम्मानित किया था।  
  • प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आवासन आयुक्त ने स्वयं नहीं जाकर पुरस्कार ग्रहण करने के लिये इंजीनियर्स को मलेशिया भेजा था। 
  • गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मंडल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेंसी, नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई.बी.सी और ‘स्टार ऑफ गवर्नेंस-गोल्ड अवार्ड’और नरेडको द्वारा दिये रियल एस्टेट कॉनक्लेव जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2