छत्तीसगढ़ Switch to English
सीएसआई-एसआईजी का ई-गवर्नेंस अवार्ड
चर्चा में क्यों?
23 अप्रैल, 2022 को प्रयागराज स्थित मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित 19वाँ सीएसआई-एसआईजी अवार्ड समारोह में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग को सीएसआई-एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- छत्तीसगढ़ राज्य को यह अवार्ड स्कूली बच्चों के आंकलन एवं अभ्यास कार्य को आसान बनाने के लिये लागू टेली-प्रेक्टीज के लिये रिकग्निशन कैटेगरी में प्रदान किया गया है।
- उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के आकलन एवं अभ्यास कार्य को आसान बनाने तथा आकलन की प्रक्रियाओं में आमतौर पर होने वाली विसंगतियों को दूर करने हेतु राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से टेली-प्रेक्टीज नामक कार्यक्रम लागू किया जा रहा है।
- इसमें शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को टेलीग्राम में एक समूह बनाकर कार्य करना होता है। बच्चों के समक्ष प्रश्न आते-जाते हैं, जिनका बिना समय गँवाए बच्चों को जवाब देना होता है। प्रत्येक बच्चे के ई-जवाब का अपनेआप अलग-अलग वीडियो बन जाता है। इन वीडियो को बाद में शिक्षक देखकर बच्चों का आकलन कर सकते हैं।
- टेली-प्रेक्टीज कार्यक्रम पूर्णत: छत्तीसगढ़ में एनआईसी छत्तीसगढ़ के सहयोग से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। इसमें उपयोग में लाए जाने वाले प्रश्न भी यहाँ के शिक्षक ही तैयार करते हैं।
- विभिन्न संस्थाओं ने राज्य में प्रचलित टेली-प्रेक्टीस को देखा है और उन्हें बच्चों के अभ्यास एवं शिक्षकों के आकलन संबंधी कार्यों को आसान करने हेतु उपयोगी पाया है।
- उल्लेखनीय है कि सीएसआई एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार है, जो कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ ई-गवर्नेंस में किये गए नवाचारों को स्वीकार करने के लिये दिया जाता है।
छत्तीसगढ़ Switch to English
कॉमनवेल्थ और एशियाड में उतरेंगी छत्तीसगढ़ की आकर्षि
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ की उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित चयन स्पर्धा में महिला एकल में विजेता बनीं।
प्रमुख बिंदु
- चयन स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण आकर्षि कश्यप का अब इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022 और एशियन गेम्स, 2022 में भाग लेना तय हो गया है।
- इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में आकर्षि भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू के साथ हिस्सा लेंगी।
- एशियाड और कॉमनवेल्थ के अलावा आकर्षि को उबेर कप 2022 में भी खेलने का मौका मिलेगा।
- गौरतलब है कि महिला एकल चयन स्पर्धा के फाइनल मैच में आकर्षि ने अश्मिता चालिहा को तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
Switch to English