नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मध्य प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 Mar 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

प्रदेश की 2 महिलाओं का दिल्ली में सम्मान

चर्चा में क्यों?

24 मार्च, 2022 को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मज़दूरी से स्व-रोज़गार तक का सफर तय करने वाली ज़िला नर्मदापुरम की मीरा यादव और कुंता बाई यादव को सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • ये दोनों महिलाएँ महात्मा गांधी नरेगा में पहले मज़दूरी का काम करती थीं। स्व-सहायता समूह से जुड़ने एवं मनरेगा के प्रोजेक्ट उन्नति के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दोनों ने डेयरी उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया, जिससे अब दोनों को 10 हज़ार से 15 हज़ार रुपए तक मासिक आय हो रही है।
  • गौरतलब है कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव में समस्त राज्यों से प्रोजेक्ट उन्नति में प्रशिक्षित 75 प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश की ये दोनों महिलाएँ शामिल हैं।
  • प्रोजेक्ट उन्नति केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मनरेगा डिवीज़न का एक कार्यक्रम है। इसे मनरेगा में काम कर रहे ग्रामीण परिवारों के सदस्यों को उनकी रुचि के आधार पर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोज़गार एवं स्व-रोज़गार के काबिल बनाने के लिये शुरू किया गया है।

मध्य प्रदेश Switch to English

इंडो-इज़राइल प्रोजेक्ट के तहत हरदा में खुलेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

चर्चा में क्यों?

24 मार्च, 2022 को मध्य प्रदेश किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल और इज़राइल दूतावास के कृषि प्रतिनिधियों के बीच हुई वर्चुअल मीटिंग में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में माइक्रो इरीगेशन और हाईटेक एग्रीकल्चर के लिये तीसरा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हरदा में खोला जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • मंत्री कमल पटेल ने इज़राइली दूतावास के कृषि संबंधी प्रतिनिधियों से चर्चा कर उन्हें निमाड़-मालवा क्षेत्र में मसाला, औषधीय और फूलों की खेती के लिये उपयुक्त वातावरण से अवगत कराया।
  • मीटिंग में इज़राइली तकनीक हस्तांतरण के लिये अधिकृत कंपनी ‘माशव’के प्रतिनिधियों ने कहा कि शीघ्र ही हरदा एवं आसपास के क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा। जिसके बाद हरदा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में इज़राइली सहयोग से उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिये छिंदवाड़ा और मुरैना में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का क्रियान्वयन प्रक्रियाधीन है।
  • तीसरा सेंटर हरदा में खुल जाने से निमाड़-मालवा एवं नर्मदा घाटी क्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों, औषधीय फसलों और फूलों की खेती को बढ़ावा मिलेगा। कृषकों को नवीन तकनीक की जानकारी मिलेगी, जिससे कि फसल विविधता के साथ उत्पादकता और गुणवत्ता को भी बढ़ाया जा सकेगा।

मध्य प्रदेश Switch to English

मुख्यमंत्री ने किया चतुर्थ चित्रभारती फिल्मोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

24 मार्च, 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित चतुर्थ चित्रभारती फिल्मोत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • प्रदर्शनी में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेताओं सहित फिल्मोत्सव से संबंधित अनेक चित्र लगाए गए हैं।
  • इस प्रदर्शनी की थीम ‘कल, आज और कल’ पर आधारित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार का लोकार्पण भी किया।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चित्रभारती फिल्मोत्सव आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की शोध पत्रिका मीडिया मीमान्सा और चित्रभारती फिल्मोत्सव की बुकलेट का विमोचन किया।
  • इस फिल्मोत्सव का आयोजन 27 मार्च तक होगा, जिसमें चयनित 120 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।

मध्य प्रदेश Switch to English

मावे के तीनदिवसीय अधिवेशन स्वीप-2022 का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

24 मार्च, 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्य प्रदेश महिला उद्यमी संगठन की कॉन्फ्रेंस ‘स्वीप 2022’ का शुभारंभ किया। इसका आयोजन एमपी एसोसिएशन ऑफ वूमेन इंटरप्रेन्योर (मावे) ने किया है।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिये नए लाभकारी प्रावधान किये जाएंगे। इसके लिये प्रचलित योजनाओं में ज़रुरी संशोधन किये जाएंगे।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना’ प्रारंभ की जाएगी। भोपाल और इंदौर में महिला उद्यमियों के लिये अलग इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाया जाएगा। ज़िलों में एमएसएमई सेक्टर में प्रत्येक ज़िले में महिलाओं के लिये क्लस्टर आरक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी।
  • ई स्टार्टअप नीति में भी महिला उद्यमियों के लिये सुविधाएँ बढ़ाने के प्रावधान रहेंगे। ‘स्टार्ट योर बिज़नेस इन थर्टी डेज’ में महिला उद्यमियों को विशेष सुविधा दी जाएगी।
  • जबलपुर और अन्य स्थान पर मल्टी स्टोरीज फैक्टरी कॉम्प्लेक्स के निर्माण सहित ‘मुख्यमंत्री नारी सम्मान कोष’ की स्थापना भी की जाएगी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2