नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 25 Jan 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

गोरखपुर एयरपोर्ट का होगा विस्तार

चर्चा में क्यों 

24 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के ज़िलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर एयरपोर्ट के विस्तार को रक्षा मंत्रालय ने मंज़ूरी दे दी है, जिसके लिये मंत्रालय ने एयरपोर्ट हेतु 14 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के साथ ही 76.66 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिया है।

प्रमुख बिंदु 

  • गोरखपुर के ज़िलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से पार्किंग वे दो की जगह 10 हो जाएंगे। वहीं वाहनों की पार्किंग भी एयरपोर्ट परिसर के अंदर ही होने लगेगी। वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज के लिये रोज़ाना 10 उड़ानें उपलब्ध हैं।
  • एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद चेन्नई, बेंगलुरु, वाराणसी समेत कई और महत्त्वपूर्ण शहरों के लिये उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
  • विदित है कि गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन परिसर में स्थित 14 एकड़ भूमि, जो गोरखपुर एयरपोर्ट को सौंपी गई है, वह राजस्व दस्तावेज़ में रक्षा मंत्रालय के नाम पर अंकित है। इसी ज़मीन के हस्तांतरण के लिये ज़िला प्रशासन ने राज्य सरकार का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेजा था।
  • गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार हो जाने से विमानों की संख्या तो बढ़ेगी ही, साथ ही यात्रियों की क्षमता भी बढ़ जाएगी। इसके विस्तार से कई और शहरों के लिये सीधी उड़ान सेवाएँ शुरू हो जाएंगी।  

उत्तर प्रदेश Switch to English

उत्तर प्रदेश दिवस पर लक्ष्मण व रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित हुए प्रदेश के प्रतिभाएँ

चर्चा में क्यों?

24 जनवरी, 2023 को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा खेल की उपलब्धियों के लिये प्रदेश की प्रतिभाओं को लक्ष्मण और लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के अवसर पर लक्ष्मण पुरस्कार, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार, कॉमनवेल्थ पुरस्कार विजेताओं को सम्मान एवं 16 लोगों को विवेकानंद यूथ अवार्ड दिये गए।
  • माटी कला बोर्ड खादी ग्रामोद्योग के तहत छह लोगों को भी मुख्यमंत्री और राज्यपाल के हाथों पुरस्कार दिया गया।
  • रानी लक्ष्मीबाई/लक्ष्मण पुरस्कार से सम्मानित होने वाली कुल 12 प्रतिभाओं में लखनऊ के हैंडबाल खिलाड़ी मोहित यादव और कानपुर नगर की ज्योति शुक्ला तथा लखनऊ के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एलवाई शामिल हैं।
  • इसके अलावा पिछले साल ब्रिटेन के बर्मिंघम में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले और प्रतिभाग करने वाले 14 खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इनमें कामनथवेल्थ गेम्स में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख, काँस्य पदक विजेता को 50 लाख और प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रुपए की राशि के चेक दिये गए।
  • व्यक्तिगत श्रेणी में 10 युवाओं और 6 मंगल दल श्रेणी (महिला-पुरुष) को मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड 2021-22 से सम्मानित किया गया। इनमें लखनऊ के अमरेंद्र कुमार व रोहित कुमार कश्यप भी शामिल हैं।
  • सामूहिक श्रेणी के अंतर्गत युवक मंगल दल (पुरुष) प्रथम-द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिये अमेठी के भादर विकास खंड के सोनारी ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल (अध्यक्ष श्रवण कुमार), अमरोहा के गंगेश्वरी विकास खंड के तरौली ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल (अध्यक्ष नितेश नागर), भदोही के डीघ विकास खंड के बिहरोजपुर ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल ( अध्यक्ष जीत नारायण) का चयन किया गया था ।
  • महिला मंगल दल में अमरोहा के धनौरा विकास खंड के नीलीखेड़ी ग्राम पंचायत की महिला मंगल दल (अध्यक्ष कोमल), अमेठी के मुसाफिरखाना विकास खंड के सादीपुर ग्राम पंचायत की महिला मंगल दल (अध्यक्ष पल्लवी), रायबरेली के डीह विकास खंड के टेकारी सहन ग्राम पंचायत की महिला मंगल दल (अध्यक्ष आशा) का चयन किया गया था।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची -

  • रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार
    • वर्ष 2021 - सामान्य वर्ग: ज्योति शुक्ला (कानपुर, हैंडबाल), नेहा कश्यप (मेरठ, वुशू)
    • वर्ष 2020-21 - वेटरन वर्ग: तरुणा शर्मा (मेरठ, जूडो)
    • वर्ष 2021-22 - सामान्य वर्ग: मनीषा भाटी (गौतमबुद्धनगर, वुशु)
  • लक्ष्मण पुरस्कार
    • वर्ष 2020-21 - सामान्य वर्ग: मोहित यादव (लखनऊ)
    • वर्ष 2020-21 - वेटरन वर्ग: राहुल सिंह (वाराणसी, हाकी), जनार्दन सिंह (गाजीपुर, कुश्ती )
    • वर्ष 2021-22 - वेटरन वर्ग: मो. आरिफ (गोरखपुर, हाकी), राधेश्याम सिंह (आजमगढ़, एथलेटिक्स)
    • वर्ष 2021-22 - दिव्यांगजन वर्ग: सुहास एलवाई (पैरा बैडमिंटन, लखनऊ), विवेक चिकारा (मेरठ, तीरंदाजी), दीपेंद्र सिंह (संभल शूटिंग)।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow