लखनऊ ने खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में प्राप्त किया पहला स्थान | उत्तर प्रदेश | 24 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
23 अक्तूबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ ने खेलो इंडिया महिला जूडो लीग में 12 स्वर्ण, 5 रजत एवं 22 कांस्य पदक जीतते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रमुख बिंदु
- इंडियन पैरा जूडो एकेडमी, हलवासिया कोर्ट, हज़रतगंज में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में खेली गई लीग में बाराबंकी 9 स्वर्ण, 11 रजत एवं 9 कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
- लीग में सब जूनियर में बाल सदन की टीका बली, एमडी क्लब की निस्था आदि ने स्वर्ण पदक जीते।
- इस लीग में लखनऊ के अतिरिक्त हरदोई, बाराबंकी एवं लखीमपुर खीरी आदि ज़िलों की लगभग 100 से अधिक बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
- समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा और गैर-पारंपरिक ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किये।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लॉन्च किया ‘सहज भीलवाड़ा’ ऐप | राजस्थान | 24 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
23 अक्तूबर, 2023 को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा भीलवाड़ा ज़िला निर्वाचन अधिकारी के नवाचार के रूप में विकसित किये गए ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप को वर्चुअली लॉन्च किया गया।
प्रमुख बिंदु
- इस ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ नागरिकजन, विशेष योग्यजन, कोविड प्रभावित मतदाताओं का राजस्थान विधानसभा आमचुनाव 2023 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उक्त श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है।
- उन्होंने भीलवाड़ा ज़िले में होम वोटिंग संबंधित समस्त प्रक्रिया की निगरानी एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिये विकसित किये गए आईटी आधारित ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप के संबंध में कहा कि इस ऐप के माध्यम से राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में वरिष्ठ नागरिक व विशेष योग्यजन श्रेणियों के अनुपस्थित मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
- यह ऐप समस्त बीएलओ, पीओ, आरओ इत्यादि निर्वाचन से संबंधी कार्मिकों व अधिकारियों को अपने दायित्वों के सफल निष्पादन में सहायक सिद्ध होगा।
- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को सुगम व सरल बनाने के लिये ज़िले के 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिये प्रदेश में विधानसभा आम चुनावों में पहली बार होम वोटिंग की पहल की गई है।
- इन चुनावों में पात्र मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के विकल्प के तौर पर यह सुविधा मिलेगी। भीलवाड़ा ज़िले में नवाचार के तहत इस ऐप के माध्यम से 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के साथ मतदान प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम बनाया जाएगा।
- विधानसभा आम चुनाव के दौरान प्रपत्र 12 घ के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण को सुगम व सरल बनाने के लिये भीलवाड़ा ज़िले में ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप नवाचार के रूप में लॉन्च किया गया है।
- ‘सहज भीलवाड़ा’ऐप की विशेषताएँ-
- सहज भीलवाड़ा ऐप एवीएससी और एवीपीडी मतदाताओं के लिये ‘होम वोटिंग’की बेहतर निगरानी में मदद करने के लिये विकसित एक आईटी एप्लिकेशन है।
- रिटर्निंग ऑफिसर को फॉर्म 12 घ भरने, मतदान की वास्तविक समय निगरानी में करेगा मदद।
- अनुपस्थित मतदाताओं के लिये मतदान की पूरी प्रक्रिया में शामिल रिटर्निंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर तथा बूथ लेवल ऑफिसर के लिये तीन अलग-अलग लॉगिन प्रदान किये गए हैं।
- यह एप्लीकेशन रिटर्निंग ऑफिसर, पोलिंग ऑफिसर तथा बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा अपने स्तर पर पहले से की जा रही प्रक्रिया को प्रतिस्थापित नहीं करेगा, बल्कि संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी में रिटर्निंग ऑफिसर को सुविधा प्रदान करेगा।
- यह एप्लीकेशन रिटर्निंग अधिकारी को बेहतर कार्ययोजना बनाने में मदद करेगा एवं इससे मतदान दलों का शेड्यूल और तैनाती भी आसान हो जाएगी।
- ऐप में पात्र 80+ बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को एसएमएस के माध्यम से मतदान की तारीख और समय के बारे में सूचित करने की सुविधा भी शामिल है। इससे मतदाता को जानकारी रहेगी कि मतदान प्रक्रिया के लिये पोलिंग पार्टी उनके घर कब आएगी।
- बीएलओ लॉगिन के स्तर पर फॉर्म 12 घ विवरण प्रविष्टि, भरे हुए फॉर्म 12घ के साथ मतदाता की तस्वीर, बेंचमार्क विकलांगता प्रमाण-पत्र, जीपीएस लोकेशन आदि जैसी सुविधाएँ एप्लीकेशन में सम्मिलित की गई हैं।
- पीओ लॉगिन के स्तर पर मतदान दल कर्मी संबंधित अनुपस्थित मतदाता के घर तक पहुँचने के लिये ऐप में दिये गए जीपीएस लोकेशन सुविधा का उपयोग कर मतदाता के घर पहुँच सकते हैं और सहज ऐप पर मतदान की स्थिति को अपडेट कर सकते हैं।
आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना में महेंद्रगढ़ ज़िला पहले पायदान पर | हरियाणा | 24 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
22 अक्तूबर, 2023 को चिरायु हरियाणा योजना के ज़िला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएँ देने में ज़िला महेंद्रगढ़ प्रदेश में पहले स्थान पर है।
प्रमुख बिंदु
- विदित हो कि पिछले महीने आई.आई.एम. रोहतक की एक टीम ने ज़िला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं और आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के पैनल वाले अस्पतालों का दौरा किया था और ज़िला महेंद्रगढ़ स्वास्थ्य सुविधाओं को उनके सर्वेक्षण में प्रथम स्थान दिया गया है।
- ज़िला सूचना प्रबंधक उमेश सैनी ने बताया कि विगत दिनों प्रदेश के सभी ज़िलों की सरकारी सुविधाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैनलीकरण और ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (टीएमएस) में रोगी पंजीकरण से संबंधित आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी।
- प्रदेश के अधिक-से-अधिक नागरिकों को इस योजना का लाभ देने के लिये हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च किया है। अब प्रदेश में 1.80 लाख से 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
- हरियाणा सरकार ने चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को पहले ही इस योजना में शामिल किया हुआ है। यह परिवार सरकारी अथवा पैनल के निजी अस्पताल में पाँच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
- चिरायु आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.80 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को योजना में शामिल होने के लिये किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता।
- हरियाणा सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों को भी शामिल किया है। लाभार्थी को पंजीकरण करवाने के लिये चिरायु आयुष्मान हरियाणा डॉट इन पर 1500 रुपए भुगतान करना होगा।
- ज़िला महेंद्रगढ़ में विस्तारित चिरायु हरियाणा लागू होने के बाद अब तक 1763 परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस योजना में अब तक 346192 नागरिक अपना आयुष्मान चिरायु कार्ड बनवा चुके हैं। इस वर्ष अब तक 22000 से अधिक लाभार्थियों ने 30 करोड़ से अधिक रुपए का मुफ्त इलाज विभिन्न पैनल के निजी अस्पताल तथा सरकारी अस्पतालों में करवाया है।
‘अबुआ आवास योजना’ के लिये अलग से गठित होगी प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट | झारखंड | 24 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
23 अक्तूबर, 2023 को राज्य सरकार ने ‘अबुआ आवास योजना’ के तहत लोगों को आवास मुहैया कराने से लेकर कार्य संपादन तक की ज़िम्मेदारी के निर्वाहन के लिये अलग से प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट (पीएमयू) गठित करने की घोषणा की।
प्रमुख बिंदु
- पीएमयू के पास लाभुकों के चयन से लेकर अनुबंधकर्मियों की नियुक्ति और सामाजिक अंकेक्षण तक की ज़िम्मेदारी होगी।
- वर्ष 2026 तक आठ लाख आवासों का निर्माण किया जाना है। नए तीन कमरों के आवास का निर्माण दो लाख रुपए की लागत से किया जाएगा और यह राशि राज्य सरकार के माध्यम से लाभुकों को उपलब्ध होगी।
- इसके लिये 331 वर्ग मीटर में निर्माण के लिये शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। लक्ष्य के अनुरूप इस योजना के अंतर्गत राशि का प्रावधान ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार के वार्षिक बजट में किया जाएगा।
- राज्य स्तर पर कार्यक्रम निधि का 2 प्रतिशत राज्य स्तर पर योजना के प्रशासनिक संचालन के लिये उपलब्ध होगा तथा इस राशि का आवंटन ज़िलों को मांग एवं उपयोगिता के आधार पर किया जाएगा।
- आईटी (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) और संचार प्रणालियों के माध्यम से योजना के क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और निगरानी, कार्यालय-व्यय, आकस्मिक व्यय/ डाटा एंट्री आदि कार्य भी पीएमयू के माध्यम से किये जाएंगे।
- इसके अतिरिक्त पीएमयू की स्थापना और संचालन का व्यय, जिसमें बीमा ईपीएफ, चिकित्सा बीमा इत्यादि अनुमान्य लाभसहित अनुबंध पर कर्मियों की नियुक्ति करना भी शामिल है। राजमिस्त्री के प्रशिक्षण और प्रमाणन की लागत एवं अन्य आवश्यक प्रशिक्षण का व्यय भी पीएमयू के माध्यम से होगा।
- इसके अलावा इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन गतिविधियों के संचालन के साथ-साथ पुरस्कार के वितरण, समीक्षा बैठकों, कार्यशालाओं आदि का आयोजन भी पीएमयू के पास ही होगा।
- ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में प्राथमिक लाभुकों की सूची का दीवार लेखन, प्रशिक्षित राजमिस्त्री की सूची का दीवार लेखन आदि का उत्तरदायित्व पीएमयू का है।
- इसके साथ ही क्लस्टर रिसोर्स पर्सन को मानदेय और गैर-सरकारी संगठनों को सेवा शुल्क का भुगतान भी पीएमयू के माध्यम से किया जाएगा।
राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मालसी (देहरादून) में | उत्तराखंड | 24 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
23 अक्तूबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मालसी (देहरादून) में पहली बार पंच बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रमुख बिंदु
- यह प्रतियोगिता 28 अक्तूबर से मालसी (देहरादून) के फुटहिल गार्डन में आयोजित होगी।
- यह प्रतियोगिता नेशनल बॉक्सिंग काउंसिलिंग के बैनरतले आयोजित की जा रही है।
- इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त 20 बॉक्सर प्रतिभाग करेंगे, जिनमें बॉक्सर विकास यादव, पवन कुमार, कमला रोका, नंदनी पाल, अरुण फर्तयाल, रोहन रामेश्वर, रितेश सिहं, मोहम्मद जावेद, कुनाल राजपूत, चंदू जी, मो. अजहर, प्रियारंजन नायक, राकेश लोहचाव, अक्शय चहल, सतनाम सिंह, मोहित,सक्षम ठाकुर, जसकिरण सिंह, अकिलन आन्नदुराई व आरुण शर्मा प्रतिभाग करेंगे।