राजस्थान Switch to English
राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
चर्चा में क्यों?
21 अक्टूबर, 2022 को भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सीआईआई एवं टाटा कम्यूनिकेशन सेंटर फॉर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राजस्थान के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय को वर्ष 2022 के डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- राज्य के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक डॉ. ओपी बैरवा ने बताया कि यह पुरस्कार राज्य को पहचान वेब एवं एंड्रॉयड ऐप के माध्यम से जन्म, मृत्यु, विवाह एवं एमसीसीडी रजिस्ट्रेशन में आशातीत प्रगति के लिये दिया गया है।
- उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिये 400 से अधिक नॉमिनेशन प्राप्त हुए थे, जिनमें से राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के पहचान एंड्रॉयड वेब एप्लीकेशन को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन पुरस्कार के लिये चुना गया।