लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 24 May 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

फार्मिंग सेक्टर में झारखंड को मिलेगी सौगात: 500 स्कूलों में बनेंगी मृदा जाँच लैब्स

चर्चा में क्यों?

हाल ही में भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण सचिव मनोज आहूजा ने नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में बताया कि झारखंड में मृदा जाँच के लिये 500 हाई स्कूलों को चिह्नित किया जाएगा ताकि भारत सरकार द्वारा यहाँ मृदा जाँच प्रयोगशाला (सॉयल टेस्टिंग लैब) की व्यवस्था की जा सके। 

प्रमुख बिंदु  

  • राज्य के कृषि मंत्री बादल एवं कृषि सचिव अबू बकर सिद्दीक ने बताया कि स्कूल के छात्रों को मृदा जाँच का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वह अपनी तथा दूसरे किसानों की ज़मीन की मृदा लाकर लैब में जाँच करेंगे।  
  • जाँच के बाद किसानों को बता सकेंगे कि जाँचे गए खेत की मृदा कैसी है और वहाँ कौन से अनाज उपजाए जा सकते हैं। यह एक अच्छा प्रयोग होगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा। 
  • इसके अलावा भारत सरकार ने सीड ट्रेकिंग के लिये पोर्टल की व्यवस्था की है, इसे झारखंड में भी जल्द लागू किया जाए, जिससे बाज़ार में सही बीज का वितरण किया जा सके।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2