उत्तराखंड Switch to English
एमबीबीएस हिंदी पाठ्यक्रम लागू करने के लिये केंद्रीय प्रकोष्ठ और कोर कमेटी गठित
चर्चा में क्यों?
22 नवंबर, 2023 को एमबीबीएस की पढ़ाई में हिंदी भाषा पाठ्यक्रम लागू करने के लिये सरकार ने केंद्रीय प्रकोष्ठ एवं कोर कमेटी गठित कर दी है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी किये हैं।
प्रमुख बिंदु
- अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा नमामि बंसल की ओर से जारी आदेश के अनुसार कमेटी में चिकित्सा शिक्षा निदेशक सह अध्यक्ष होंगे। जबकि सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सदस्य और दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोथैरेपी विभागाध्यक्ष प्रो. दौलत सिंह सदस्य सचिव होंगे।
- एमबीबीएस में हिंदी भाषा पाठ्यक्रम लागू करने के लिये मेडिकल कॉलेज स्तर पर उप समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य या डीन समिति के अध्यक्ष होंगे। प्राचार्य की ओर से नामित संकाय सदस्य को सचिव, तीन संकाय के विभागाध्यक्ष सदस्य नामित होंगे।
- इसके अलावा हिंदी भाषा पाठ्यक्रम को लेकर कमेटी की सिफारिशों पर अमल करने के लिये एचएनबी चिकित्सा विवि को नोडल एजेंसी नामित किया गया।
- विदित है कि विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी भाषा में करने के लिये पाठ्यक्रम की रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। प्रदेश सरकार शीघ्र ही एमबीबीएस कोर्स में हिंदी भाषा पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारियाँ कर रही है।
Switch to English