न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 23 Nov 2022
  • 1 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में उत्तर प्रदेश को देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनाने के संकल्प के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ के आयोजन की औपचारिक घोषणा की।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री ने ‘‘उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’’ के लोगो का अनावरण भी किया और बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज एक प्रगतिशील परिवर्तनकारी यात्रा के शिखर पर है।
  • प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्धारित ‘आत्मनिर्भर भारत’का विज़न इस कायाकल्प का प्रमुख स्तंभ है। भारत को +5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का देश बनाने के प्रधानमंत्री जी के विज़न का अनुकरण करते हुए, उत्तर प्रदेश ने अपने लिये +1 ट्रिलियन का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी, 2023 तक लखनऊ में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है, ताकि राज्य में उपलब्ध असीम व्यावसायिक अवसरों से देश और दुनिया लाभान्वित हो सके।
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि यह इन्वेस्टर्स समिट वैश्विक औद्योगिक जगत् को आर्थिक विकास में सहयोग करने के लिये एक एकीकृत मंच प्रदान करने में उपयोगी सिद्ध होगी। इस तीनदिवसीय वैश्विक सम्मेलन में विश्व स्तर के नीति-निर्धारकों, कॉर्पोरेट जगत् के शीर्ष नेतृत्व, व्यापारिक प्रतिनिधिमंडलों, एकेडेमिया, विचार मंच एवं प्रबुद्धजनों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा तथा सामूहिक रूप से व्यावसायिक संभावनाओं एवं सहभागिता के अवसरों पर मंथन किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि समिट के भव्य आयोजन में भागीदारी करने के लिये अब तक लगभग 21 देशों ने उत्साह जताया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस पार्टनर कंट्री के रूप में सहभागिता करेंगे। इसके अलावा, दुनिया भर के औद्योगिक निवेशकों को समिट में आमंत्रित करने के लिये प्रदेश सरकार भी 18 देशों एवं भारत के 7 प्रमुख नगरों में रोड-शो भी आयोजित कर रही है।
  • कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने पिछले कुछ वर्षों में सक्षम नीतिगत समर्थन एवं विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचा प्रदान करके अपने कारोबारी माहौल में बड़े पैमाने पर सुधार किया है। प्रोएक्टिव इनवेस्टर कनेक्ट तथा हैंडहोल्डिंग के लिये समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने एवं उनके कार्यान्वयन की निगरानी के लिये ‘निवेश सारथी’नामक एक नई ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है। इसके अलावा एक ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम भी विकसित किया गया है।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की विभिन्न सेक्टोरल नीतियों तथा राज्य में निवेश की संभावनाओं पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

राजस्थान Switch to English

बांसवाड़ा-नाथद्वारा, राजसमंद, बाड़मेर और उदयपुर बेल्ट में खनिज खोज का व्यापक एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को राजस्थान के माइंस, पेट्रोलियम एवं जलदाय के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य के बाँसवाड़ा-नाथद्वारा बेल्ट, राजसमंद बेल्ट, बाड़मेर और उदयपुर बेल्ट में राजस्थान राज्य खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (आरएसएमईटी)के वित्तीय सहयोग से खनिज खोज का व्यापक एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आरंभिक सर्वेक्षणों के अनुसार राज्य के बाँसवाड़ा-नाथद्वारा बेल्ट में खनिज गोल्ड (सोने) के भंडार संभावित हैं, वहीं राजसमंद बेल्ट में खनिज एमरल्ड, बाड़मेर बेल्ट में खनिज रेयर अर्थ एलिमेंट्स और उदयपुर में खनिज फास्फेट के भंडार चिह्नित किये गए हैं।
  • उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में आरएसएमईटी के सहयोग से एक्सटेंसिव एक्सप्लोरेशन कार्यक्रम चलाने का निर्णय किया गया है, ताकि इन क्षेत्रों में खनिजों के भंडार की उपलब्धता, गुणवत्ता आदि का आंकलन किया जा सके, ताकि उपलब्ध भंडारों के आधार पर ब्लॉक्स का निर्माण कर ई नीलामी की जा सके।
  • उन्होंने बताया कि राज्य में चरणबद्ध तरीके से खनिज एक्सप्लोरेशन कार्य को गति दी जाएगी और प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार खनिज ब्लॉक्स तैयार कर नीलाम किये जाएंगे, ताकि राज्य में उपलब्ध खनिज संपदा के खोज और खनन कार्य को गति दी जा सके। इससे प्रदेश में खनिज क्षेत्र में अधिक निवेश, अधिक रोज़गार के अवसर और अधिक राजस्व प्राप्त होने के साथ ही वैश्विक पहचान बन सकेगी।
  • निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि राज्य में खनिज ब्लॉकों के ऑक्शन कार्य में तेज़ी आई है। पिछले दिनों मेजर मिनरल के क्षेत्र में नागौर और जैसलमेर में लाईमस्टोन के दो ब्लॉकों की ई नीलामी की गई है।
  • आरएसएमईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा राज्य में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता में सहयोग दिया जा रहा है। इसके अलावा ड्रिलिंग कार्य में तेज़ी लाने के साथ ही प्राप्त सैंपल का समय पर परीक्षण करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

राजस्थान Switch to English

‘कृषि में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रोत्साहन योजना’

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये राज्य में ‘कृषि में अध्ययनरत् छात्राओं को प्रोत्साहन योजना’ चलाई जा रही है।

प्रमुख बिंदु 

  • इस योजना के तहत अध्ययन के लिये कृषि को विषय के तौर पर चुनने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कृषि संकाय में 11वीं कक्षा से लेकर पीएचडी कर रही छात्राओं को 5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार रुपए की राशि प्रतिवर्ष दी जा रही है। 
  • राज्य सरकार का उद्देश्य है कि बालिकाएँ कृषि के क्षेत्र की नवीनतम तकनीकों का अध्ययन करें और औपचारिक शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे न केवल उनके परिवार की आय में वृद्धि होगी, बल्कि वे राज्य और देश की समृद्धि में भी योगदान देंगी।
  • उल्लेखनीय है कि राज्य में कृषि के क्षेत्र में बुवाई से लेकर रोपण, जल निकासी, सिंचाई, उर्वरक, पौध संरक्षण,कटाई, खरपतवार हटाने और भंडारण तक के कार्यों में महिलाएँ अग्रणी भूमिका निभाती हैं।      

मध्य प्रदेश Switch to English

मुख्यमंत्री ने तीसरे टी-20 विश्व कप ब्लाइंड क्रिकेट मैच के पोस्टर का अनावरण किया

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी 10 दिसंबर 2022 को इंदौर के खालसा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 विश्व कप ब्लाइंड क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु 22 नवंबर, 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पहले पोस्टर का अनावरण किया।

प्रमुख बिंदु 

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एसोसिएशन का यह एक बड़ा प्रयास है। राज्य सरकार द्वारा एसोसिएशन को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
  • क्रिकेट आयोजक डॉ. अनिल भंडारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह इस विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर हैं। वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट लिमिटेड (WBC) से संबद्ध क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) और विकलांगों के लिये समर्थनम ट्रस्ट नेत्रहीनों के लिये टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है, जो दिसंबर-2022 में भारत के विभिन्न शहरों में होगा। 
  • इस मेगा इवेंट में 10 देश - ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, नेपाल, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज़ और मेज़बान भारत हिस्सा लेंगे।
  • गौरतलब है कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जिसने दिसंबर 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप, दिसंबर 2014 में वनडे वर्ल्ड कप और जनवरी 2016में टी-20 एशिया कप समेत इंटरनेशनल चैंपियनशिप के सभी फॉर्मेट जीते हैं।

मध्य प्रदेश Switch to English

65वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम ने जीता कांस्य पदक

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को भोपाल के बिशनखेड़ी स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में शुरू हुई 65वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने टीम इवेंट में पहला पदक हासिल किया। मध्य प्रदेश के यशराज यादव, अक्षत ताम्बे और हरिओम ने 25 मीटर जूनियर सिविलियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किया। इस इवेंट में तमिलनाडु ने स्वर्ण पदक और पंजाब ने रजत पदक हासिल किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इसी प्रकार 25 मीटर जूनियर पुरुष टीम इवेंट में तमिलनाडु ने स्वर्ण पदक, हरियाणा ने रजत और पंजाब ने कांस्य पदक हासिल किया।
  • नेशनल पिस्टल चैंपियनशिप के इंडिविजुअल इवेंट में आंध्र प्रदेश के मुकेश नेला वल्ली ने स्वर्ण, राजस्थान के अभिनव चौधरी ने रजत और राजस्थान के ही अक्षय कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया।
  • 25 मीटर की सिविलियन चैंपियनशिप में पुन: आंध्र प्रदेश के मुकेश नेला वल्ली ने अपने खाते में एक और स्वर्ण पदक का इजाफा किया। इसी इवेंट में राजस्थान के अक्षय कुमार ने रजत और तमिलनाडु के मीसाक पुन्नुदुरई ने कांस्य पदक हासिल किया।
  • 65वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर डेफ पुरुष इवेंट में उत्तराखंड के अभिनव देशपाल ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के चेतन हनुमंत सपकाल ने रजत और हरियाणा के शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक हासिल किया।
  • 65वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने विजेताओं को पदक से सम्मानित किया।
  • इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के अलावा दिसंबर माह में नेशनल घुड़सवारी और नेशनल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना है। जनवरी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश के 8 शहरों में आयोजित हो रहे हैं।
  • इस नेशनल चैंपियनशिप में लगभग 5 हज़ार से ज़्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि 65वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 20 नवंबर से 10 दिसंबर, 2022 तक किया जा रहा है।    

हरियाणा Switch to English

प्रदेश में ‘चिरायु हरियाणा’ योजना का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

21 नवंबर, 2022 को हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्त्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने राज्य के गोहाना तहसील के सेक्टर-7 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के अंत्योदय परिवारों के विस्तार कार्यक्रम में बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य में चिरायु हरियाणा योजना की शुरुआत हुई है, जिसके तहत ज़रूरतमंदों व वंचितों को नि:शुल्क बेहतरीन उपचार सुविधा मिल सकेगी।

प्रमुख बिंदु

  • देवेंद्र सिंह बबली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज़रूरतमंदों को नि:शुल्क उपचार सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की, जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विस्तार देते हुए राज्य के ज़रूरतमंदों को लाभ देने की दिशा में अनुकरणीय कदम बढ़ाए हैं तथा इस योजना को अब ‘चिरायु हरियाणा’नाम दिया है।
  • इस योजना में शामिल किये जाने वाले इन परिवारों का 5 लाख रुपए तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • उन्होंने बताया कि राज्य में अब 28 लाख से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के विस्तारीकरण से 12 लाख से अधिक नए बीपीएल परिवारों को इसमें जोड़ा गया है। 
  • विदित है कि राज्य के सोनीपत ज़िले में पहले 3 लाख 84 हज़ार पात्र परिवार थे और अब पात्र परिवारों की संख्या बढ़कर 5 लाख 48 हज़ार 01 हो गई है। यह कुल जनसंख्या का 40 प्रतिशत है।
  • उन्होंने बताया कि शुरुआती तौर पर कुछ चिह्नित परिवारों को इस योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किये गए हैं। शेष पात्र परिवारों को ज़िला व खंड स्तर पर कैंप लगाकर और घर-घर जाकर कार्ड वितरित किये जाएंगे।

हरियाणा Switch to English

जल जीवन सर्वेक्षण 2022-23 के तहत शत-प्रतिशत नल कनेक्शन कवरेज में अंबाला, रोहतक और फरीदाबाद अग्रणी घोषित

चर्चा में क्यों?

21 नवंबर, 2022 को हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में प्रशासनिक सचिवों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी जल जीवन सर्वेक्षण 2022-23 के तहत हरियाणा के तीन ज़िलों अंबाला, रोहतक और फरीदाबाद को शत-प्रतिशत नल कनेक्शन कवरेज में अग्रणी घोषित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि जल जीवन सर्वेक्षण 2022-23 के तहत राज्य के तीन ज़िलों में प्रथम स्थान पर अंबाला, द्वितीय स्थान पर रोहतक व फरीदाबाद ज़िले ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
  • बैठक में तकनीकी शिक्षा, बिजली, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नागरिक उडन्न्यन, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), वास्तुकला, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता और गृह विभाग सहित 10 विभागों की 100 करोड़ रुपए से अधिक की 54 परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इन 54 परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 16 हज़ार करोड़ रुपए है।
  • बैठक में 100 करोड़ रुपए से अधिक की पूरी हो चुकी बड़ी परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गुरुग्राम में सेक्टर-14, 17, 30, 31, 32, 40, झारसा और डीएलएफ डिवीजन के तहत मौजूदा 11 केवी फीडर लाइन का नवीनीकरण कार्य 255.8 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार, 57 करोड़ रुपए की लागत से करनाल-मेरठ रोड, एनएच 709ए की 6 लेन का चौड़ीकरण, 247.25 करोड़ रुपए की लागत से राय मिलकपुर से खड़क कॉरिडोर एवं भिवानी बाईपास तक 4 लेन सड़क का निर्माण, 105.92 करोड़ रुपए की लागत से गुरुग्राम में 576 बहुमंजिला मकानों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।
  • बैठक में बताया गया कि मेवात ज़िले के झिरका एवं नगीना खंड के 80 गाँवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये जलापूर्ति में वृद्धि हेतु 210.9 करोड़ रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा भालखी, महेंद्रगढ़ में 114.7 करोड़ रुपए की लागत से अमल में लाई जा रही जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा होने की कगार पर है।
  • उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में योजना बनाकर रिपोर्ट भिजवाने, महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करने के लिये अंतर विभागीय समन्वय को मज़बूत करने के भी निर्देश दिये।  

झारखंड Switch to English

जमशेदपुर के अनंत राणा बने ‘आयरन मैन’

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार गोवा में आयोजित आयरनमैन इंडिया 3 कंपीटीशन में झारखंड के जमशेदपुर में सोनारी के अनंत राणा ने इतिहास रचते हुए दुनिया की मुश्किल ट्राइथलॉन कंपीटीशन (साइकिलिंग, स्विमिंग व रनिंग) में ‘आयरनमैन’का टैग हासिल किया।

प्रमुख बिंदु

  • विदित है कि अनंत राणा टाटा स्टील में कार्यरत् हैं।
  • इस कंपीटीशन में अनंत राणा ने 9 कि.मी. स्विमिंग 36 मिनट में, 90 कि.मी. साइकिलिंग 2:52 घंटे में और 21 किमी. रनिंग 1:47 घंटे में पूरी करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर यह खिताब जीता है। उन्होंने तीनों स्पर्धाएँ कुल 5:27 घंटे में पूरी की।
  • वहीं हैदराबाद के नेहाल बेग ने 4:29 घंटे में तीनों स्पर्धाओं को पूरा करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है।
  • गोवा में आयोजित इस कंपीटीशन में पूरी दुनिया से कुल 1600 सुपर एथलीटों ने हिस्सा लिया था।
  • उल्लेखनीय है कि आयरनमैन फेडरेशन पूरी दुनिया में इस कंपीटीशन का आयोजन करता है। इसमें शामिल तीनों स्पर्धाओं को 8:30 घंटे में पूरा करना होता है। निर्धारित समय में पूरा करने वाले एथलीट को ‘आयरनमैन’का खिताब मिलता है। तीनों स्पर्धाओं की कुल दूरी 3 माइल होती है। इसलिये इसे ‘आयरनमैन 70.3’ कहा जाता है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

मुख्यमंत्री ने राजनांदगाँव ज़िला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का किया शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगाँव ज़िला चिकित्सालय (बसंतपुर) में 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • राजनांदगाँव ज़िले में डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ होने से मरीज़ों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। इस अस्पताल में 5 डायलिसिस यूनिट की स्थापना से सुदूर वनांचल क्षेत्र एवं अन्य ज़िलों के मरीज़ भी लाभान्वित होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि डायबिटीज एवं हाई ब्लड प्रेशर ज़्यादा बढ़ने पर यह बीमारी गंभीर हो जाती है और किडनी ठीक से कार्य करना बंद कर देती है। इस बीमारी के इलाज में काफी खर्च हो जाता है। इसी समस्या से राहत दिलाने में यह डायलिसिस यूनिट कारगर साबित होगी।        

उत्तराखंड Switch to English

देहरादून नगर निगम ने लॉन्च किया ‘बल्क वेस्ट जनरेटर ऐप’

चर्चा में क्यों?

22 नवंबर, 2022 को उत्तराखंड के देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून नगर निगम में सभी बल्क वेस्ट जनरेट- आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट, होटल एवं रेस्टोरेंट परिसर से ही कचरे को अलग-अलग करने के लिये ‘बल्क वेस्ट जनरेट ऐप’लॉन्च किया है।

प्रमुख बिंदु 

  • विदित है कि देहरादून में बड़ी संख्या में फ्लैट, अपार्टमेंट, होटल, रेस्टोरेंट हैं, जहाँ से बल्क में काफी कूड़ा पैदा होता है, लेकिन सभी कूड़ा बिना अलग-अलग किये ही सीधे निगम की गाड़ियों में डाल देते हैं, जबकि नियमानुसार ऐसे संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंटों को कूड़ा अलग-अलग देना होता है।
  • ‘बल्क वेस्ट जनरेटर ऐप’के अंतर्गत देहरादून नगर निगम में जितने भी बल्क जनरेट हैं, उन्हें इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद अगर किसी ने कूड़ा अलग-अलग करके नहीं दिया तो निगम उसका कूड़ा नहीं उठाएगा और उस अपार्टमेंट, होटल, रेस्टोरेंट पर कार्रवाई करेगा।
  • इस ऐप में रजिस्ट्रेशन के बाद निगम के पास ऐसे सभी संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंटों का डाटा तो होगा ही, इसके साथ ही यह भी पता चलेगा कि कहाँ-कहाँ से कूड़ा उठेगा। ऐप में बाकायदा अपार्टमेंट, होटल, रेस्टोरेंटों का नंबर होगा। इसके लिये उन्हें एक क्यूआर कोड दिया जाएगा। कूड़ा एकत्रित होने पर संबंधित संस्थान फोन करेंगे और इसके बाद गाड़ी मौके पर पहुंचकर कूड़ा उठाएगी। बिना क्यूआर कोड स्कैन किये कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। 

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2