19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2021 | छत्तीसगढ़ | 23 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
22 सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला ने बताया कि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा 19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2021 का आयोजन 23 से 30 सितंबर तक बूढ़ापारा रायपुर स्थित स्प्रेशाला टेबल टेनिस हॉल में किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- शरद शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन 23 सितंबर को अंडर-19 बालक एवं बालिका एकल वर्ग खेल का आयोजन होगा।
- कोविड को ध्यान रखते हुए सभी वर्गों की एकल प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग दिन किया जाएगा।
- इस प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में प्रथम वरीयता प्राप्त बिलासपुर के रोहन लालवानी एवं द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ वरीयता प्राप्त: क्रमश: रायपुर के करण मल्होत्रा, प्रणय चौहान, रामजी कुमार हैं।
- बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में क्रमश: बिलासपुर की आर. देवांशी, अनन्या दुबे, सुष्मिता सोम व धमतरी की भुनेश्वरी हैं।
- प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर विमल नायर एवं सहायक मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अभिनव शर्मा एवं अरुण बावरिया हैं।
वाणिज्य उत्सव | छत्तीसगढ़ | 23 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
21-22 सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में शैलेक एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ राजधानी रायपुर में दो दिवसीय ‘वाणिज्य उत्सव’ संपन्न हुआ।
प्रमुख बिंदु
- इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया था। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध छत्तीसगढ़ देश के निर्यात परिदृश्य में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है एवं यहाँ वाणिज्य एवं उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ हैं। यह वाणिज्य उत्सव राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा।
- मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य मंडप का भी उद्घाटन किया। जहाँ राज्य के प्रमुख निर्यातकों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। साथ ही, उन्होंने ‘बंबू द ग्रीन गोल्ड’ पुस्तिका का विमोचन भी किया।
- कार्यक्रम के पहले दिन ‘भारत में छत्तीसगढ़ राज्य एक उभरती आर्थिक शक्ति’ सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रस्तुतीकरण दिये गए एवं बाँस आधारित उद्योगों की संभावनाओं व पर्यावरण अनुकूल तकनीकों, न्यूट्रास्कुटिकल उद्योगों की स्थापना तथा राज्य से विभिन्न उत्पादों की निर्यात संभावनाओं की जानकारी दी गई एवं सफल निर्यातकों से चर्चा की गई।
- कार्यक्रम के दूसरे दिन 22 सितंबर को निर्यातक वर्कशॉप के दौरान निर्यातकों द्वारा सामना की जा रही वित्तीय एवं नियामक बाधाओं एवं उनके निराकरण पर आधारित इंटरेक्टिव ओपन हाउस सेशन के तहत चर्चा की गई।
- उल्लेखनीय है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत की 75 साल की आर्थिक प्रगति को प्रदर्शित करने के लिये देश के सभी ज़िलों में ‘वाणिज्य उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।
कोदो-कुटकी की समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था | छत्तीसगढ़ | 23 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
22 सितंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर, कोंडागाँव और बस्तर ज़िले से आए आदिवासी प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के 14 कोदो-कुटकी उत्पादक ज़िलों में राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी की खरीदी की व्यवस्था की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ज़िलों के गोठानों में कोदो के प्रसंस्करण केंद्र भी स्थापित किये जाएंगे और प्रसंस्कृत कोदो की मार्केटिंग की भी अच्छी व्यवस्था की जाएगी।
- कोदो-कुटकी का उत्पादन करने वाले ज़िलों में बस्तर संभाग के 7 ज़िले, सरगुजा संभाग के 5 ज़िले और राजनांदगाँव तथा कवर्धा ज़िले शामिल हैं।
- मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर बस्तर संभाग में जहाँ स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल प्रारंभ हुए हैं, वहाँ हॉस्टल खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे इन स्कूलों में दूर गाँवों से आने वाले बच्चों को आवासीय सुविधा मिलेगी।