झारखंड Switch to English
मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना
चर्चा में क्यों?
हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार जल्द ही महिलाओं को वित्तीय सहायता योजना में नामांकित करने के लिये ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित करेगी, जिसके तहत उन्हें 1,000 रुपए प्रति माह दिये जाएंगे।
प्रमुख बिंदु:
- यह घोषणा साहिबगंज ज़िले के राजमहल में 88 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए की गई।
- 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम शीघ्र ही पुनः प्रारंभ होने जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों की 21 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम आयु की पात्र महिलाओं को 1,000 रुपए की धनराशि देगी।
- इस योजना के दायरे में करीब 40 लाख महिलाएँ आएंगी और उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
- इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री बहन-बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना रखा गया है।
Switch to English