लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 23 May 2024
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

नक्सलियों के लिये पुनर्वास नीति

चर्चा में क्यों?

हाल ही में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की थी और आत्मसमर्पण करने पर नई पुनर्वास नीति के लिये उनसे सुझाव मांगे थे।

मुख्य बिंदु:

  • डिप्टी सीएम के मुताबिक, माओवादियों से बातचीत के लिये सभी रास्ते खुले हैं। राज्य सरकार ने नियद नेल्लानार योजना के तहत गाँवों में सड़क, स्वास्थ्य सेवाएँ, जल और अन्य सुविधाएँ प्रदान करके समानता तथा विकास का माहौल बनाया है।
    • नक्सल विरोधी अभियान और मुठभेड़ नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के प्रयासों का एक छोटा-सा हिस्सा थे।

नियद नेल्लानार योजना

  • नियद नेल्लानार, जिसका अर्थ है "आपका अच्छा गाँव" या "योर गुड विलेज" स्थानीय दंडामी बोली (दक्षिण बस्तर में बोली जाने वाली) है।
  • इस योजना के तहत बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा शिविरों के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित गाँवों में सुविधाएँ और लाभ प्रदान किये जाएंगे।
    • बस्तर में 14 नये सुरक्षा कैम्प स्थापित किये गए हैं। ये शिविर नई योजना के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाने में भी सहायता करेंगे। नियद नेल्लानार के तहत ऐसे गाँवों में लगभग 25 बुनियादी सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग

चर्चा में क्यों?

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) पहली बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) T20 टूर्नामेंट की मेज़बानी के लिये तैयारी कर रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • यह आयोजन 7 से 16 जून तक नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
  • इसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मंज़ूरी दे दी गई है।
    • CCPL में छह टीमें रायगढ़ लायंस, रायपुर राइनो, राजनांदगाँव पैंथर्स, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर्स और बस्तर बाइसन शामिल होंगी।
  • पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को CCPL का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ के कई उभरते सितारों को अपना कौशल दिखाने और चयनकर्त्ताओं को प्रभावित करने का मौका मिलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 

  • यह भारत में क्रिकेट की राष्ट्रीय शासी निकाय है।
  • इसका मुख्यालय मुंबई के चर्चगेट में क्रिकेट सेंटर में स्थित है।
  • इसे तमिलनाडु सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1975 के तहत पुनः पंजीकृत किया गया था।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2