झारखंड Switch to English
जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS) को युनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू
चर्चा में क्यों?
20 दिसंबर, 2022 को झारखंड के राँची के एक्सआईएसएस के निदेशक डॉ. जोसेफ मरियानूस कुजूर ने संस्था में आयोजित कार्यक्रम ‘संवाद 0’ में बताया कि जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस को युनिवर्सिटी में बदलने की तैयारी शुरू कर दी गई है तथा नये कैंपस के लिये राँची के बंधगाँव, नामकुम में 35 एकड़ ज़मीन चिह्नित कर ली गई है।
प्रमुख बिंदु
- निदेशक डॉ. कुजूर ने बताया कि एक्सआईएसएस को युनिवर्सिटी के रूप में जल्द स्थापित करने के लिये एक युनिवर्सिटी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसकी अध्यक्षता फादर जेवियर सोरेंग समेत अन्य चार सदस्य कर रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत नये सत्र से दो नये डिप्लोमा कोर्स का संचालन होगा। इसके तहत पूर्व से संचालित छ: माह के सर्टिफिकेट कोर्स इन जियोइंफॉर्मेटिक्स को अब एक वर्ष के डिप्लोमा कोर्स इन जियोइंफॉर्मेटिक्स (जीआईएस) में बदला गया है।
- इसके अलावा एक वर्षीय डिप्लोमा इन ट्राइबल स्टडीज को शुरू किया जाएगा। इसका कोर्स प्लान तैयार कर लिया गया है।
Switch to English