राजस्थान Switch to English
कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने में भी प्रतापगढ़ अव्वल
चर्चा में क्यों?
19 नवंबर, 2021 को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज शत-प्रतिशत लगाने के बाद अब दूसरी डोज में भी प्रतापगढ़ ज़िले ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
प्रमुख बिंदु
- प्रतापगढ़ ज़िले की 66.0 फीसदी आबादी ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है, जबकि अजमेर ज़िला 64.4 प्रतिशत आँकड़ों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है।
- गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रतापगढ़ ज़िला ने राज्य स्तर से निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में सौ फीसदी से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
- प्रतापगढ़ की करीबन 66 फीसदी आबादी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी गई है। यहाँ 4 लाख 3 हज़ार 77 लोग पूरी तरह से वैक्सीन के ज़रिये प्रतिरक्षित हो चुके हैं। वहीं प्रथम डोज के मामले में 6 लाख 58 हज़ार 7 सौ 57 लोग प्रथम डोज लगवा चुके हैं।
- विषम भौगोलिक परिस्थिति एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी यहाँ के लोगों में वैक्सीन के प्रति रुझान बरकरार है। यही कारण है कि दूर-दराज़ के ऐसे क्षेत्र, जहाँ पर मोबाइल के नेटवर्क भी काम नहीं करते हैं, वहाँ भी लोग कोविड की वैक्सीन लगवाने के मामले में पीछे नहीं हैं।
- ज़िले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वीडी मीना ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक विषम परिस्थितियों में भी घर-घर पहुँचकर लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं।
Switch to English