छत्तीसगढ़ Switch to English
प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में होगी 10 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना
चर्चा में क्यों?
21 सितंबर, 2021 को राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में 10 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना के लिये मंज़ूरी प्रदान कर दी गई है। इस आशय का पत्र मंत्रालय, महानदी भवन स्थित उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
प्रमुख बिंदु
- प्रदेश के जिन स्थानों पर इन नवीन महाविद्यालयों की स्थापना को मंज़ूरी मिली है, वे हैं-
- शासकीय नवीन महाविद्यालय नागपुर (ज़िला- कोरिया)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय सन्ना (ज़िला- जशपुर)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय बांकीमोंगरा (ज़िला- कोरबा)
- शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर (ज़िला- बलरामपुर)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय गोबरा-नवापारा (ज़िला- रायपुर)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय नवागाँव सेक्टर-28 नवा रायपुर (ज़िला- रायपुर)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली (ज़िला- दुर्ग)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय पेंड्रावन (ज़िला- दुर्ग)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागाँव (ज़िला- जांजगीर-चांपा)
- शासकीय नवीन महाविद्यालय सूरजपुर (ज़िला- सूरजपुर)
Switch to English