प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 21 Dec 2021
  • 1 min read
  • Switch Date:  
मध्य प्रदेश Switch to English

विक्रमोत्सव-2021

चर्चा में क्यों? 

20 दिसंबर, 2021 को महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ द्वारा भारत उत्कर्ष और नव-जागरण पर एकाग्र तीनदिवसीय ‘विक्रमोत्सव-2021’ का उद्घाटन जनजातीय संग्रहालय में महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’की प्रस्तुति के साथ किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • विक्रमोत्सव के शुभारंभ अवसर पर महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित आयोजन प्राय: उज्जैन तक ही सीमित रहते आए हैं, जबकि विक्रम कीर्ति सार्वभौमिक रही है। इसी दृष्टि से विक्रमोत्सव श्रृंखला को उज्जैन के परकोटे से बाहर निकाल कर पहली बार भोपाल लाया जा रहा है। 
  • यह समारोह श्रृंखला भोपाल के अलावा पुणे, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, अहमदाबाद, चंडीगढ़ आदि सांस्कृतिक केंद्रों पर भी आयोजित होगी।
  • तिवारी ने बताया कि उज्जैन में पिछले दिनों भारत-विक्रम शीर्षक से व्याख्यान श्रृंखला का आरंभ किया गया है, जिसे मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। भारत उत्कर्ष एवं नव-जागरण पर केंद्रित यह व्याख्यान माला देश के प्रमुख शहरों में भी आयोजित किये जाने की योजना है।
  • विक्रमोत्सव के पहले दिन संजय मालवीय के निर्देशन में विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति, उज्जैन ने महानाट्य ‘सम्राट विक्रमादित्य’की प्रस्तुति दी। लगातार तीन दिन चलने वाले विक्रमोत्सव में दो अन्य नाटकों की प्रस्तुति होगी।

मध्य प्रदेश Switch to English

देव श्रीमाली की पुस्तक ‘बिछड़े कई बारी बारी’ का विमोचन

चर्चा में क्यों? 

20 दिसंबर, 2021 को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली की किताब ‘बिछड़े कई बारी बारी’का विमोचन किया गया। 

प्रमुख बिंदु 

  • यह पुस्तक उन पत्रकारों के योगदान पर आधारित है, जिन्होंने कोरोना काल में अपने कर्त्तव्य निर्वहन के दौरान जान गँवाई है।
  • इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि यह पुस्तक अपनेआप में एक तरह का वृत्तांत है। कोरोना योद्धाओं की स्मृति को सदा बनाए रखने के लिये देव श्रीमाली ने यह पुस्तक लिखी है। 
  • विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में कई वर्गों ने सरकार के साथ मिलकर काम करने में अहम भूमिका निभाई है, इनमें पत्रकार भी प्रमुख रूप से शामिल हैं। 
  • आम जनता को कोरोना के प्रति जागरूक करने में जहाँ मीडिया की अहम भूमिका रही, वहीं दूसरी ओर सरकार को समय-समय पर चेतावनी भी दी गई। आज मध्य प्रदेश कोविड-19 टीकाकरण में काफी बेहतर स्थिति में है और इसे जन- अभियान बनाने में मीडिया ने भी अपनी भूमिका निभाई है।

मध्य प्रदेश Switch to English

‘निर्झरणी महोत्सव’

चर्चा में क्यों? 

20 दिसंबर, 2021 को मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा ज़िला प्रशासन- अलीराजपुर के सहयोग से तीनदिवसीय ‘निर्झरणी महोत्सव’का शुभारंभ किया गया। 

प्रमुख बिंदु 

  • देश की 75वीं स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को समर्पित और अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की स्मृति और नदियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये 20 से 22 दिसंबर तक रजवाड़ा परिसर में इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • 20 दिसंबर को सांस्कृतिक शिक्षा कला केंद्र समिति, रीवा द्वारा आदिवासी भगोरिया नृत्य, कोरकू आदिवासी गडली-थप्ती नृत्य, मालवा का लोक नृत्य, गोंड आदिवासी धानदार नृत्य, गुजरात का राठवा आदिवासी नृत्य के साथ-साथ महानायक चंद्रशेखर आज़ाद और भगत सिंह का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान नाटक ‘गगन दमामा बाज्यो’पर केंद्रित प्रस्तुति दी गई।
  • दूसरे दिन 21 दिसंबर को भील आदिवासी नृत्य, निमाड़ लोकनृत्य एवं वन निवासी लीला नाट्य भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति होगी।
  • तीसरे दिन 22 दिसंबर को भील आदिवासी नृत्य, भारिया आदिवासी भादम नृत्य और वनवासी लीला नाट्य निषादराज गुह्या का प्रदर्शन किया जाएगा।

झारखंड Switch to English

‘उड़ान 2021’ क्विज के विजेता बने जयकांतन आर

चर्चा में क्यों? 

19 दिसंबर, 2021 को सेल (SAIL) के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित ‘उड़ान: कॉर्पोरेट्स के लिये बिज़नेस लीडरशिप क्विज’के ग्रैंड फिनाले में TCS के जयकांतन आर ने प्रथम पुरस्कार जीता।

प्रमुख बिंदु 

  • इसका आयोजन सेल, एमटीआई (प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान) ने नेशनल एचआरडी नेटवर्क (एनएचआरडीएन), राँची चैप्टर के सहयोग से किया था।
  • प्रतियोगिता का प्रारंभिक दौर 28 और 30 नवंबर, 2021 को, जोनल फाइनल 8, 9, 13 और 15 दिसंबर, 2021 को तथा नेशनल ग्रैंड फिनाले 19 दिसंबर की देर शाम को आयोजित किया गया था।
  • 2011 से एमटीआई में आयोजित ‘उड़ान’को इस साल 360 से अधिक प्रतिभागियों को नामांकित करने वाले लगभग 50 कॉर्पोरेट घरानों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था।
  • सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और आईटी सक्षम सेवाओं, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा, विनिर्माण, इस्पात और खनन क्षेत्रों आदि के संगठनों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
  • उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों में से प्रत्येक के शीर्ष छह स्कोरर ने जोनल फाइनल में एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा की। 
  • ‘उड़ान 2021’ के राष्ट्रीय विजेता टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के जयकांतन आर ने 50,000 रुपए का नकद पुरस्कार प्राप्त किया, जिसे मेसर्स हेक्सागन द्वारा प्रायोजित किया गया था।
  • नेशनल रनर-अप, अर्नेस्ट एंड यंग के आयुष अवस्थी ने 35,000 रुपए का नकद पुरस्कार जीता, जिसे मेसर्स एम डी इंडिया द्वारा प्रायोजित किया गया था।
  • जोनल राउंड के विजेता और उपविजेता को क्रमश: 25,000 रुपए तथा 15,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

छत्तीसगढ़ Switch to English

‘गोठान मैप’मोबाइल ऐप

चर्चा में क्यों?

20 दिसंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोठान प्रबंधन के लिये छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS-चिप्स) द्वारा विकसित ‘गोठान मैप’(गोठान मल्टी ऐक्टिविटी एवं आजीविका प्रबंधन) मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया।

 प्रमुख बिंदु

  • इस ऐप द्वारा गोबर खरीदी, गोठान विवरण, चारागाह और पैरादान, स्व-सहायता समूह की गतिविधियों की जानकारी, अधोसंरचना आदि का संपूर्ण विवरण एक क्लिक पर प्राप्त होगा।
  • उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा इन-हाउस विकसित ऐप में संपूर्ण राज्य में संचालित गोठानों का गोठानवार डाटाबेस होगा, जिसमें गोठानो में उपलब्ध संसाधन, गतिविधियाँ, हितग्राहियों एवं सेवाओं आदि का विवरण होगा। जियो-टैगिंग के माध्यम से गोठानों की डिजिटल मैपिंग की जाएगी, जिससे गोठानों के संसाधनों का सतत् लेखा-जोखा उपलब्ध होगा।
  • प्रत्येक गोठान में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित मल्टी एक्टिविटी का डाटाबेस तैयार होगा। इस फ्रेमवर्क से गोठानों के मुख्य सूचकांकों की सटीक निगरानी हो सकेगी। इससे गोठानों में उत्पादित सामग्री की उपलब्धता एवं विपणन और लाभार्थियों का लेखा-जोखा उपलब्ध होगा।
  • ऐप में राज्य शासन के लिये गोठान से जुड़ी गोठान समितियों और स्व-सहायता समूहों दोनों के लिये मज़बूत डिजिटल मूल्यांकन तंत्र और सटीकता सुनिश्चित करने वाले गोठान केंद्रित डाटाबेस उपलब्ध होगा। इस डाटाबेस के आधार पर गोठानों में भविष्य में की जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करने में मदद मिलेगी। 
  • गोठान में आय सृजन गतिविधियों की प्रवृत्ति और प्रदर्शन की निगरानी के माध्यम से आजीविका के नवीन स्रोतों की पहचान होगी। इससे हितधारकों की आय वृद्धि होगी और सूक्ष्म उद्योग की योजना बनाने तथा संवर्धन की संभावना बढ़ेगी।

उत्तराखंड Switch to English

‘कोरोना से बचाव: एक सजग पहल’पुस्तक का विमोचन

चर्चा में क्यों? 

20 दिसंबर, 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में डॉ. संतोष कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोरोना से बचाव: एक सजग पहल’का विमोचन किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस पुस्तक में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किये गए कार्यों एवं अनुभवों के साथ कोविड महामारी से बचाव तथा अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारियों का समावेश किया गया है। 
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तिका समाज से जुड़े प्रत्येक वर्ग के लिये स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा जन-सेवा का सराहनीय कार्य किया गया। 

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow