प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

झारखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 21 Nov 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
झारखंड Switch to English

पलामू में इप्टा का 15वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन

चर्चा में क्यों?

20 नवंबर, 2022 को झारखंड के पलामू के जेलहाता स्थित इप्टा के राज्य अध्यक्ष डॉ. अरुण शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि इप्टा (IPTA) का 15वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन सह अखिल भारतीय सांस्कृतिक समारोह 17 से 19 मार्च, 2023 को पलामू में आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • इप्टा (IPTA) का 15वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के 500 से अधिक संस्कृतिकर्मी शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अलग-अलग राज्यों की लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा देशभर के कई नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से इस सम्मेलन को यादगार बनाएंगे।
  • इप्टा के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इप्टा ने अपने संस्कृति कर्म के जरिये प्रेम, दया, करुणा और जम्हूरियत के गीत गाये, इसलिये होने वाले इस सम्मेलन के लिये नारा दिया गया है ‘आओ कि कोई ख्वाब बुनें कल के वास्ते’।
  • इप्टा के राज्य महासचिव उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि भले ही यह सम्मेलन इप्टा का हो, लेकिन यह पूरा आयोजन पलामू के सभी कलाकारों का है, जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

झारखंड Switch to English

झारखंड राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप

चर्चा में क्यों?

18-20 नवंबर, 2022 को झारखंड जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन राँची के खेल गाँव स्टेडियम में किया गया, जिसमें पलामू को दो ब्रोंज मेडल मिले हैं।

प्रमुख बिंदु 

  • इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 1000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • राज्य के जूडो कोच सेंसई सुमित वर्मन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार पलामू के चार खिलाड़ियों ने भाग लिया और इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों से प्रभावशाली प्रदर्शन कराने में सफल रहे जूडो कोच सेंसई सुमित वर्मन को पलामू ज़िले के बेस्ट कोच के सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • पलामू के मेडिनगर के ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल के अश्विन कुमार सब जूनियर केटेगरी में माइनस 50 किग्रा. से खेलते हुए बोकारो, धनबाद, गिरिडीह को हराते हुए सेमीफाइनल राउंड में पहुँचे, जबकि द कराटे एकेडमी के सौरभ कुमार ने माइनस 50 किग्रा. वेट कैटेगरी से खेलते हुए राँची के खिलाड़ियों को अपने टेक्निक से चित करते हुए ब्रोंज मेडल हासिल किया। जूनियर कैटेगरी में पलामू के राम प्रताप सिंह ने 55 किग्रा. वेट कैटेगरी से खेलते हुए कोडरमा के खिलाड़ियों को हराकर ब्रॉन्ज हासिल किया।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow