आरसीसी पैरलल ड्रेन के रखरखाव का ज़िम्मा अब सरस्वती बोर्ड के पास होगा | हरियाणा | 21 Jul 2023
चर्चा में क्यों?
18 जुलाई, 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो हरियाणा सरस्वती बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं, ने कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी के साथ-साथ तैयार की गई ‘आरसीसी पैरलल ड्रेन’(RCC Parallel Drain) के रखरखाव का जिम्मा अब हरियाणा सरस्वती बोर्ड को देने के निर्देश दिये हैं।
प्रमुख बिंदु
- विदित है कि अब तक इसकी ज़िम्मेवारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पास थी।
- सरस्वती बोर्ड के उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच ने बताया कि यह ड्रेन खेडी-मारकंडा से लेकर कुरुक्षेत्र शहर के मध्य से होते हुए नरकातारी एसटीपी तक चलती है। इसकी कुल लंबाई लगभग 18 किमी है तथा इसकी क्षमता 70-80 क्यूसिक पानी की है।
- उन्होंने बताया कि वे इस ड्रेन के रखरखाव के लिये पिछले एक वर्ष से प्रयासरत थे। इस ड्रेन के अधिकार बोर्ड के पास आने से बरसात के दिनों में बाढ़ के पानी की इस ड्रेन के माध्यम से भी निकासी की जा सकती है। ड्रेन को ऊपर से भी कवर किया जाएगा।