झारखंड Switch to English
कृषि मंत्री ने किया 24×7 पेट क्लिनिक का उदघाटन
चर्चा में क्यों?
19 जुलाई, 2022 को झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने हेसाग, हटिया अंतर्गत नवनिर्मित पशुपालन निदेशालय भवन, ऑडिटोरियम, 24×7 पेट क्लिनिक का उद्घाटन किया।
प्रमुख बिंदु
- मंत्री बादल पत्रलेख ने पशुपालन की गतिविधियों से पशुपालकों, जनप्रतिनिधियों आदि को अवगत कराने के लिये एक कार्यशाला का भी उद्घाटन किया।
- कार्यक्रम में बादल द्वारा राज्य के पशुपालकों के लिये पशुपालन से संबंधित विषय, जैसे- मुर्गीपालन, बकरीपालन, सूकरपालन की मार्ग-दर्शिका एवं राज्य जीव-जंतु कल्याण बोर्ड से संबंधित नियम-अधिनियम की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
- उन्होंने कहा कि पशुपालकों को 24×7 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ज़िला पशुपालन कार्यालय, राँची में पेट क्लिनिक की सेवा प्रारंभ की गई है। राजधानी राँची में ज़ल्द ही मॉडल पशु अस्पताल भी खोला जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ पशुपालकों को मिलेंगी और राज्य के सभी ज़िलों में 24×7 पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
- इस अवसर पर मंत्री बादल द्वारा कुछ चयनित लाभुकों को कुक्कुट तथा बत्तख की योजनाओं के अंतर्गत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। उन्होंने विगत एक वर्ष में अनुकंपा के माध्यम से नियुक्त कर्मियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति-पत्र का वितरण किया।