राजस्थान Switch to English
कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के लिये भी ‘ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम’ लागू
चर्चा में क्यों?
20 जून, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं को राहत देने के लिये ‘ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम’ के प्रस्ताव को मंज़ूरी प्रदान की है।
प्रमुख बिंदु
- ‘ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम’ के तहत कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को भी अब घर से कॉलेज आने-जाने का बस किराया मिलेगा।
- राज्य सरकार द्वारा कॉलेज में 10 किमी. से अधिक दूरी से आवागमन पर प्रति दिवस 20 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह राशि छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र में दिये गए बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी।
- माह में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राएँ ही स्कीम में पात्र होंगी। इसके लिये कॉलेज में आधार आधारित बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थिति होगी।
- उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत छात्राओं के लिये घर से 5 किमी. से अधिक दूरी से विद्यालय में आवागमन पर यह लाभ देय है।
- उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में उच्च शिक्षण संस्थानों में ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना लागू करने की घोषणा की थी।
Switch to English