प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 21 Feb 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

10वाँ गंगा क्याक महोत्सव 2022

चर्चा में क्यों?

19 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड स्थित लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर हेंवल और गंगा नदी के संगम पर स्थित फूलचटेी में गंगा के गोल्फ कोर्स रैपिड में तीन दिवसीय 10वें गंगा क्याक महोत्सव, 2022 का समापन हुआ।

प्रमुख बिंदु

  • इसका आयोजन द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से किया गया।
  • पहले दिन क्याक स्प्रिंट स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया, जिसमें 53 क्याकर्स ने प्रतिभाग किया।  
  • इस महोत्सव में स्प्रिंट, प्रोफेशनल सलालम, मास बोटर, क्रास व बोटर क्रास स्पर्धाएँ आयोजित की गईं।
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने बताया कि पुरुष वर्ग में भारत के दमन सिंह (2 मिनट 31 सेकेंड 91 माइक्रोसेकेंड) प्रतियोगिता के विजेता रहे।
  • भारत के अमित थापा (2 मिनट 33 सेकेंड 38 माइक्रोसेकेंड) को प्रतियोगिता में दूसरा और सोहन राणा को (2 मिनट 35 सेकेंड 61 माइक्रोसेकेंड) तीसरा स्थान मिला।
  • वहीं महिला वर्ग में भारत की प्रियंका राणा (3 मिनट 40 सेकेंड 61 माइक्रोसेकेंड) ने बाजी मारी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की सीयून हांग (3 मिनट 46 सेकेंड 16 माइक्रोसेकेंड) दूसरे और भारत की निधि भारद्वाज (3 मिनट 56 सेकेंड 15 माइक्रोसेकेंड) तीसरे स्थान पर रहीं।

उत्तराखंड Switch to English

इंडिया ट्रैवल मार्ट में उत्तराखंड अव्वल

चर्चा में क्यों?

19 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित तीनदिवसीय इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) का समापन हुआ। इस मार्ट में उत्तराखंड को होम स्टे और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन में सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार मिला। 

प्रमुख बिंदु

  • समापन पर उत्तराखंड पर्यटन को होम स्टे, साहसिक और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन में उत्तराखंड व धोलावीरा (विश्व यूनेस्को विरासत स्थल) और स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बढ़ावा देने के लिये गुजरात को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल पुरस्कार से नवाजा गया।
  • उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के लिये पहले से तय गंतव्य को विकसित करने पर लगातार काम किया जा रहा है। पर्यटकों के लिये यात्रा को और अधिक मनोरंजक व परेशानी मुक्त बनाना है। 
  • आईटीएम ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा कि इंडिया ट्रेवल मार्ट के माध्यम से उत्तराखंड और पैन इंडिया के ट्रैवल एजेंटों एवं टूर ऑपरेटरों के साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिये नेटवर्क़िग का अवसर प्रदान किया है। मार्ट में वन्य जीव पर्यटन, विरासत पर्यटन, एडवेंचर और ईको टूरिज़्म, धार्मिक और तीर्थाटन, समुद्र तट, व्यंजन, मेला और त्योहारों के बारे में जानकारी दी गई।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2