नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

राजस्थान स्टेट पी.सी.एस.

  • 20 Sep 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
राजस्थान Switch to English

सोला में 132 केवी जी.एस.एस. व 33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन मीरण का लोकार्पण

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भँवर सिंह भाटी एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री व लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सीकर ज़िले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोला में 132 केवी जी.एस.एस. एवं मीरण में 33 केवी ग्रीड सब-स्टेशन का लोकार्पण किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इन विद्युत स्टेशनों के निर्माण से विद्युत वितरण तंत्र में मजबूती आएगी एवं क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता पूर्वक विद्युत आपूर्ति होगी, उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग की समस्या से निजात मिलेगी तथा बिजली छीजन में भी कमी आएगी।  
  • सोला सब स्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में विद्युत प्रसारण तंत्र की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा सोला, गाडोदा, जाजोद, नरसास, पाटोदा, तिडोकी, मंगलूना एवं आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में समुचित सुधार होगा।  
  • इस अवसर पर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 38 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और 101 स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया तथा खेल मैदान के विकास के लिये 5 एलईडी लाईटें, टीन शेड, सीसी सड़क, नाली निर्माण, पानी की टंकी के निर्माण के लिये राशि स्वीकृत कराने की घोषणा की गई।

 


राजस्थान Switch to English

डीग के 13 विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा उर्दू साहित्य

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारंभ किये जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है, जिससे अब राज्य के डीग ज़िले के 13 राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी उर्दू साहित्य विषय में भी पढ़ाई कर सकेंगे।  

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।  
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भंडारा (कामां), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओलंदा (कामां), रा.उ.मा.वि. उदाका (कामां), रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा (कामां), रा.उ.मा.वि. कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगाँवा (कामां), बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा (कामां), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा (कामां), रा.उ.मा.वि. जोतरूहला, रा.उ.मा.वि. कथोल पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. पापडा पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. सोमका पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. भौंरी पहाड़ी आदि विद्यालयों में उर्दू साहित्य शुरू किया जाएगा।

राजस्थान Switch to English

बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम का लोकार्पण

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम के तहत रंगोली गार्डन क्षेत्र पेयजल वितरण पार्ट का लोकार्पण किया।  

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने पंप हाउस से पानी चलाकर रंगोली गार्डन वितरण क्षेत्र की 53 कॉलोनियों को पेयजल आपूर्ति की शुरूआत भी की। 
  • परियोजना का प्रथम चरण दिसंबर तक पूरा होने के साथ ही पृथ्वीराज नगर की 1100 कॉलोनियों को बीसलपुर का पानी मिलने लगेगा।  
  • 747 करोड़ रुपए की लागत के बीसलपुर पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-द्वितीय में भी पृथ्वीराज नगर एवं आसपास की करीब 2200 कॉलोनियों में बीसलपुर का पानी पहुँचेगा। 
  • परियोजना के फेज-प्रथम में तहत 563.93 करोड़ रुपए की लागत से बालावाला से लोहामंडी तक 44 किमी. लंबी ट्रांसमिशन मेन लाइन, 51 किमी. की राइजिंग मेन लाइन, करीब 970 किमी. की डिस्ट्रीब्यूशन मेन लाइन और साथ ही 9 स्वच्छ जलाशय मय पंप हाउस तथा 19 उच्च जलाशय के कार्य शामिल हैं। 
  • बीसलपुर का पानी आने से पृथ्वीराज नगर के लोगों की टैंकरों पर निर्भरता कम हो जाएगी और साथ ही यहाँ भूजल स्तर में भी सुधार होगा।  
  • पीएचईडी (शहरी) के मुख्य अभियंता के.डी. गुप्ता ने बताया कि परियोजना के प्रथम चरण का 85 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें 15 उच्च जलाशय तथा 7 स्वच्छ जलाशय के साथ ही 95 फीसदी पाइप लाइन बिछाने का काम हो गया है।

 


राजस्थान Switch to English

बाँसवाड़ा में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाँसवाड़ा ज़िले में एनिकट निर्माण के तीन प्रस्तावों को मंज़ूरी दी तथा निर्माण कार्यों के लिये 22.75 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी।

प्रमुख बिंदु 

  • इससे बाँसवाड़ा ज़िले की अरथुना तहसील में गोरवपाड़ा (गोविंदपुरा) एनिकट, गढ़ी तहसील में चाप नदी पर खेड़ा एनिकट और सज्जनगढ़ तहसील में हिरण नदी के पास सेवनिया एनिकट का निर्माण होगा।  
  • इससे क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार होगा। एनिकट से नदी के व्यर्थ बहने वाले पानी को रोककर कृषि कार्यों के लिये इस्तेमाल किया जा सकेगा। 
  • मुख्यमंत्री ने टोंक ज़िले के बीसलपुर प्रोजेक्ट और भीलवाड़ा के बनेड़ा स्थित मेजा डैम की मुख्य नहर पर भी मरम्मत के कार्य कराने की स्वीकृति दी है। इसमें 20.32 करोड़ रुपए की लागत आएगी।  
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने बजट भाषण 2023-24 में एनिकट निर्माण के लिये घोषणा की थी।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow