राजस्थान Switch to English
कृषक उपहार योजना के तहत राज्य स्तर पर निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी
चर्चा में क्यों?
19 अप्रैल, 2023 को प्रमुख शासन सचिव कृषि व उद्यानिकी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कृषि पंत भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।
प्रमुख बिंदु
- योजना के तहत कोटा खंड की भवानी मंडी के कृषक प्रदीप का 2 लाख 50 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ़ खंड की गोलूवाड़ा मंडी के कृषक जसवंत का 1 लाख 50 हज़ार रुपए का द्वितीय पुरस्कार और हनुमानगढ़ मंडी के कृषक मोहनलाल का 1 लाख रुपए का तृतीय पुरस्कार निकला।
- राज्य स्तरीय लॉटरी वर्ष में एक बार निकाली जाती है, जिसमें प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग-अध्यक्ष, प्रशासक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड-सदस्य और निदेशक कृषि विपणन विभाग-सदस्य सचिव होते हैं।
- वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय लॉटरी राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सॉफ्टवेयर द्वारा निकाली गई।
Switch to English