नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 19 Dec 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन 

चर्चा में क्यों? 

18 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बने स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया गया।  

प्रमुख बिंदु  

  • स्वर्वेद मंदिर का निर्माण विहंगम योग संस्थान के प्रणेता संत सदाफल महाराज की ओर से कराया गया है।  
  • संत सदाफल महाराज के विश्व के अनेक देशों में आश्रम हैं, उसमे से वाराणसी का यह आश्रम सबसे बड़ा है। 
  • स्वर्वेद मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां पर भगवान की नहीं, बल्कि योग- साधना की पूजा होती है।   
  • स्वर्वेद मंदिर का निर्माण मकराना मार्बल से की गई है। साथ ही इस मंदिर की दीवारों पर अद्भुत नक्काशी भी की गई है। 
  • यह मंदिर सात मंजिला है साथ ही यह दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर भी बन गया है। इस मंदिर में लगभग 20 हजार लोग एक साथ योग और ध्यान कर सकते हैं।  
  • यह मंदिर 64 हजार वर्गफीट में बना हुआ है, जिसकी ऊँचाई 180 फीट है। 
  • स्वर्वेद मंदिर मंदिर 200 एकड़ परिसर में फैला हुआ है।  
  • स्वर्वेद मंदिर के सभी तलों पर अंदर की दीवार पर लगभग 4000 स्वर्वेद के दोहे लिखे हैं। बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता आदि के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं।  
  • स्वर्वेद मंदिर के निर्माण की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। पिछले 19 वर्षों में इस मंदिर को आकार दिया गया है।  
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण के साथ ही संत सदाफल महाराज की 135 फीट ऊँची प्रतिमा का भी शिलान्याश किया। 

  


उत्तर प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में दूसरी वंदेभारत को दिखाई हरी झंडी 

चर्चा में क्यों? 

18 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देश सेवा में समर्पित किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • यह वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन बनारस से नई दिल्ली के मध्य चलेगी। 
  • वंदेभारत एक्सप्रेस (04015 ट्रेन नंबर) नियमित रूप से पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस (पूर्व में मंडुआडीह) रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे खुलेगी।  
  • वंदेभारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने सप्ताह में छह दिन चलाने का निर्णय लिया है तथा ट्रेन का रखरखाव के लिये मंगलवार को यह ट्रेन रवाना नहीं की जाएगी।
  • इस अवसर पर इंदाराघाट से दोहरीघाट के लिये नई मेमू ट्रेन का भी उद्घाटन किया गया।  
  • विदित हो कि 15 फरवरी, 2019 को पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हुई थी। 

 


बिहार Switch to English

बिहार में बनेगें तीन नए औद्योगिक क्षेत्र

चर्चा में क्यों?

17 दिसंबर 2023 को बिहार सरकार ने राज्य में तीन नए औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • ये औद्योगिक क्षेत्र बिहार के गया, मुंगेर और नालंदा जिलों में स्थापित किये जाएंगे।
  • इन औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना की जाएगी, जिनमें भारी उद्योग, मध्यम उद्योग और लघु उद्योग शामिल हैं।
  • बिहार के गया ज़िले में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र में 1670 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
  • बिहार के मुंगेर ज़िले में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र में 1200 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
  • बिहार के नालंदा ज़िले में बनने वाले औद्योगिक क्षेत्र में 1000 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
  • इन औद्योगिक क्षेत्रों के निर्माण से राज्य में रोज़गार के अवसरों में वृद्धि होगी तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

 


राजस्थान Switch to English

प्रोटेम स्पीकर के रूप में कालीचरण सराफ ने ली शपथ

चर्चा में क्यों

18 दिसंबर, 2023 को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ को राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,  विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, वासुदेव देवनानी,उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
  • राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनके सहयोग के लिये वरिष्ठ विधायकों का एक तीन सदस्य पैनल भी बनाया गया है। इस पैनल में विधायक दयाराम परमार, प्रताप सिंह सिंघवी 
  • डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का शामिल है।
  • विदित हो कि प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। पार्टी पहले ही वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष नामित कर चुकी है।
  • उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ प्रोटेम स्‍पीकार ही दिलाता है। सदस्‍यों के शपथ के बाद विधानसभा के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का चुनाव होता है। स्थायी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) के पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रोटेम स्‍पीकार का कार्य और कार्यकाल स्‍वत: समाप्‍त हो जाता है।
  • प्रो-टेम एक लैटिन वाक्यांश है जिसका अर्थ है ‘कुछ समय के लिये’। प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है जिसे सीमित अवधि के लिये नियुक्त किया जाता है।
  • प्रोटेम स्पीकर की आवश्यकता: लोकसभा/विधानसभा का अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक से ठीक पहले अपना पद खाली कर देता है।
  • राष्ट्रपति/राज्यपाल नवनिर्वाचित सदन की बैठकों की अध्यक्षता करने के लिये प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करते हैं। आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
  • प्रोटेम स्पीकर के कर्तव्य:
    • प्रोटेम स्पीकर लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है, नवनिर्वाचित सांसदों को पद की शपथ दिलाता है।
    • स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिये मतदान कराना।
    • नए अध्यक्ष के चुनाव पर प्रोटेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाता है।
    • वह फ्लोर टेस्ट का संचालन भी करते हैं।


राजस्थान Switch to English

मुख्यमंत्री ने वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन का किया फ्लैग ऑफ

चर्चा में क्यों

17 दिसंबर, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वस्थ भारत’ के संकल्प को साकार करती वेदांता पिंकसिटी हॉफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि युवाओं को स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
  • यह मैराथन ‘रन फॉर जीरो हंगर’ के महत्वपूर्ण उद्देश्य से हो रही है। इस आयोजन में 12 हज़ार से अधिक धावकों को एकजुट किया गया है। इससे एक लाख से अधिक जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • मैराथन में 21 कि.मी. की हाफ मैराथन, 10 कि.मी. की कूल रन और 5 कि.मी. की ड्रीम रन कैटेगरी में धावकों ने दौड़ पूरी कर फिटनेस और एकजुटता का संदेश दिया।


हरियाणा Switch to English

हरियाणा पुलिस और एचएसएनसीबी अत्याधुनिक अनूठी पहल हैकाथॉन की घोषणा  

चर्चा में क्यों? 

16 दिसंबर 2023 को हरियाणा पुलिस और हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) ने संयुक्त तत्वावधान में एक अनूठी पहल हैकथॉन शुरू किया है।  

प्रमुख बिंदु  

  • इस हैकथॉन का उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं एवं पदार्थों का सेवन करने से रोकना और उन्हें अपराध न करने के लिये प्रेरित करना है।  
  • हैकथॉन के तहत 14 जनवरी 2024 को पंचकूला में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  
  • इस हैकथॉन के माध्यम से समाज का दृष्टिकोण बदलने के साथ ही  ब्लॉकचेन, वेब 3, गेमीफिकेशन आदि तरीकों से पारंपरिक जागरूकता लाया जाएगा।   
  • इस हैकथॉन का लक्ष्य डिजिटल अनुभवों को तैयार करना है, जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जुड़ाव, समझ और जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।  
  • हरियाणा पुलिस के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हैकथॉन के माध्यम से युवाओं में उन विचारों को बढ़ावा देना है, जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने को प्रेरित करता हो। 

 


हरियाणा Switch to English

  हरियाणा सरकार ने एम्स को रेवाड़ी - नारनौल रोड (एनएच-11) से जोड़ने के लिये आरओबी के निर्माण को दी मंज़ूरी  

चर्चा में क्यों? 

16 दिसंबर 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एम्स को रेवाड़ी - नारनौल रोड (एनएच-11) से जोड़ने के लिये आरओबी के निर्माण की प्रशासनिक मंज़ूरी दी।  

प्रमुख बिंदु  

  • रेवाड़ी नारनौल रेलवे लाइन और रेवाड़ी नारनौल डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) लाइन पर 251.08 करोड़ रुपये की लागत से एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा।  
  • इस ग्रीन फील्ड परियोजना में 15 एकड़ भूमि और एनएच 11 और 6 लेन आरओबी पर फ्लाईओवर शामिल है।  
  • इस आरओबी के निर्माण होने से मरीजों, चिकित्सा पेशेवरों और आगंतुकों के लिये एम्स तक त्वरित और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित होगी।   
  • भारत सरकार द्वारा एचएलएल इंफ्रा टेक. सर्विसेज लिमिटेड (HITES) को एम्स परियोजना के व्यापक विकास की देखरेख के लिये निष्पादन एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है।  
  • प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप (पीएमजी) पोर्टल के माध्यम से इस परियोजना की सक्रिय निगरानी की जाएगी, जिससे इसके कार्यान्वयन में पारदर्शिता एवं जवाबदेहिता सुनिश्चित होगी।  


मध्य प्रदेश Switch to English

20,000 करोड़ रुपए निवेश से बनेगी अटल मेडिसिटी, हर संभाग में मप्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस

चर्चा में क्यों

18 दिसंबर, 2023 को मध्य प्रदेश जन संपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपए के निवेश से मध्य प्रदेश निरामय इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन में अटल मेडिसिटी स्थापित की जाएगी और प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 में हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023 में दी गारंटी को पूरा करने के लिये सात दिन में रोडमैप बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं।
  • संकल्प पत्र के अनुसार प्रमुख शहरों में कैंसर रोगियों के लिये पैलियेटिव केयर सेंटर स्थापित किये जाएँगे।
  • ‘वन लोकसभा-वन मेडिकल कॉलेज’ योजना के अंतर्गत हर लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएँगे। ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन नर्सिंग कॉलेज’ योजना में हर ज़िले में नर्सिंग कॉलेज होगा। ‘वन ब्लॉक-वन ब्लड बैंक’ योजना में हर ब्लॉक में ब्लड बैंक बनाए जाएँगे।
  • एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की संख्या तथा अस्पताल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या को दोगुना किया जाएगा।
  • विदित हो कि वर्तमान में प्रदेश में 132 प्रकार की जाँच निशुल्क उपलब्ध हैं। हर दिन लगभग 10,000 मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं। 
  • साढ़े तीन वर्षों में 800 से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण और विकास किया गया है। अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 2,000 से 42,000 हो गई है और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या 10 गुना से ज़्यादा बढ़ाकर 2,085 की गई है।
  • स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करने के लिये 11,000 से अधिक ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ शुरू किये हैं। प्रदेश में 2,000 से अधिक एंबुलेंस उपलब्ध हैं। डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या 7 गुना से ज़्यादा बढ़ाकर 51,000 से अधिक की गई है।
  • आयुष्मान भारत के लाभार्थियों के लिये पाँच लाख से ज़्यादा खर्च होने पर अतिरिक्त खर्च ‘सीएम रिलीफ फंड’ से किया जाएगा। निजि अस्पतालों में अत्यधिक चिकित्सा शुल्क को नियंत्रित करने के लिये एक रेगुलेटरी अथॉरिटी की स्थापना की जाएगी।
  • पूरे प्रदेश में 500 नए जन औषधि केंद्र शुरू किये जाएँगे। इनमें कम कीमत पर दवाइयाँ मिलेंगी।
  • वर्ष 2003 में 5 मेडिकल कॉलेज थे, जो वर्तमान में 24 हो गए हैं। एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 4,000 से अधिक हो गई हैं। अगले पाँच सालों में 2,000 मेडिकल सीटें बढ़ाई जाएँगी।
  • रेयर डिजीज के रोगियों को केंद्र सरकार द्वारा दी गई 20 लाख रुपए की वित्तीय सहायता के अलावा भी वित्तीय सहायता दी जाएगी। वर्ष 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा। टीबी रोगियों को 1000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड को मिला साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

चर्चा में क्यों

18 दिसंबर, 2023 को गुजरात के केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एटीओएआई) की ओर से उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि साहसिक पर्यटन में नई पहल और प्रोत्साहन को देखते हुए उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया है। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।।
  • इस अवसर पर सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि पिछले एक साल में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने राज्य को देश के अग्रणी साहसिक पर्यटन राज्य के रूप में विकसित करने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है।
  • टिहरी झील में पहली बार पैराग्लाइडिंग एक्रो फेस्टिवल का आयोजन किया गया। जिसमें 26 देशों के 54 पायलटों ने भाग लिया। इसके अलावा देश में जायरोकॉप्टर से एयरो सफारी की शुरुआत उत्तराखंड से की गई है।
  • सचिव ने बताया कि गंगा के अलावा रिवर राफ्टिंग व क्याकिंग के लिये शारदा, अलकनंदा, टोंस, भागीरथी नदी में ऑपरेटर शुल्क में छूट दी गई है। इससे रोज़गार के नए अवसर मिलेंगे।
  • उन्होंने बताया कि साहसिक पर्यटन के लिये रिवर राफ्टिंग एवं क्याकिंग, एयरो स्पोर्ट्स, ट्रैकिंग, वोट पैरासेलिंग की नियमावली तैयार की जा रही है।
  • राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार का तीर्थाटन के अलावा साहसिक पर्यटन पर फोकस है। रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, एयरो स्पोर्ट्स, पर्वतारोहण, ट्रैकिंग में उत्तराखंड में काफी संभावनाएँ है।
  • राज्य सरकार प्रदेश को साहसिक पर्यटन का डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिये नई पर्यटन नीति में साहसिक गतिविधियों व सेवाओं के लिये शत प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान किया गया।


छत्तीसगढ़ Switch to English

रामविचार नेताम ने ली छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ

चर्चा में क्यों

17 दिसंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि प्रोटेम स्पीकर छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिये नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। भाजपा पहले ही वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष नामित कर चुकी है।
  • उल्लेखनीय है कि नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्‍यता की शपथ प्रोटेम स्‍पीकार ही दिलाता है। सदस्‍यों के शपथ के बाद विधानसभा के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का चुनाव होता है। स्थायी विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) के पदभार ग्रहण करने के साथ ही प्रोटेम स्‍पीकार का कार्य और कार्यकाल स्‍वत: समाप्‍त हो जाता है।
  • प्रोटेम स्पीकर: प्रो-टेम एक लैटिन वाक्यांश है जिसका अर्थ है ‘कुछ समय के लिये’। प्रोटेम स्पीकर एक अस्थायी स्पीकर होता है जिसे सीमित अवधि के लिये नियुक्त किया जाता है।
  • प्रोटेम स्पीकर की आवश्यकता: लोकसभा/विधानसभा का अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक से ठीक पहले अपना पद खाली कर देता है।
    • राष्ट्रपति/राज्यपाल नवनिर्वाचित सदन (लोकसभा/विधानसभा) की बैठकों की अध्यक्षता करने के लिये प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति करते हैं। आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
  • प्रोटेम स्पीकर के कर्तव्य:
    • प्रोटेम स्पीकर लोकसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है, नवनिर्वाचित सांसदों को पद की शपथ दिलाता है।
    • स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिये मतदान कराना.
    • नए अध्यक्ष के चुनाव पर प्रोटेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाता है।
    • वह फ्लोर टेस्ट का संचालन भी करते हैं। 


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2