हरियाणा मे वाहनों के लिये सम-विषम प्रणाली | हरियाणा | 19 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
18 नवंबर, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पलवल में कहा कि दिल्ली और इससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण के संकट से निपटने हेतु वाहनों के लिये सम-विषम प्रणाली लागू की जाएगी।
प्रमुख बिंदु
- मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने के लिये राज्य सरकार ने अगले सप्ताह से चार ज़िलों-गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में ऑड-ईवन नियम लागू करने का फैसला किया है।
- ऑड-ईवन योजना के तहत वाहनों के लिये वैकल्पिक दिनों को चिह्नित किया जाता है, जिनकी नंबर प्लेट क्रमश: विषम और सम संख्याओं में समाप्त होती है। विषम संख्या में समाप्त होने वाले पंजीकरण संख्या वाले वाहनों को विषम दिनों में सड़कों पर और सम संख्या वाले वाहनों को सम दिनों में अनुमति दी जाती है।
- खट्टर ने कहा कि प्रदूषण उद्योगों, वाहनों सहित अन्य कारणों से होता है। हरियाणा में इस बार पराली जलाने की घटनाएँ तेज़ी से कम हुई हैं।
- वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिये उठाए गए कदमों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिये सुझाव देने हेतु गुरुग्राम में एक इंजीनियर कमेटी का गठन किया गया है।
आदर्श गाँव सुई | हरियाणा | 19 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
17 नवंबर, 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने हरियाणा के भिवानी ज़िले में स्व-प्रेरित आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित किये गए आदर्श गांव सुई का उद्घाटन किया।
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना के तहत सुई गाँव में कई विकास कार्य किये गए हैं और इन विकास कार्यों से सरकार की स्व-प्रेरित आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य भी पूरा हो रहा है।
- उन्होंने कहा कि नई झील, पार्क, सभागार, पुस्तकालय, सड़कें, गलियाँ और सरकारी स्कूल से सुई गाँव को आधुनिक रूप मिला है। सूई और आसपास के गाँवों में ‘एक उत्पाद-एक ब्लॉक’के तहत 50 एकड़ में छोटे उद्योगों का एक समूह बनाया जाएगा, जिससे रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।
- सूई गाँव के मूल निवासी उद्योगपति एसके जिंदल ने गाँव में कई विकास कार्यों को पूरा कर अन्य लोगों के लिये एक मिसाल कायम की है। इसी तरह विदेश में रहने वाले हरियाणा के 205 लोगों ने अपने पैतृक गाँवों में विकास कार्य कराने की इच्छा जताई है।
- ग्रामीणों की मांग के अनुसार 5 करम पथ पर सूई से डांग गाँव तक मार्केटिंग बोर्ड के माध्यम से सड़क बनाई जाएगी, गाँव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिये परियोजना बनाई जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवानी शहर के गंदे पानी को गाँव में प्रवेश करने से रोकने के लिये वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जाएगा।