उत्तराखंड Switch to English
मुख्यमंत्री ने की स्वच्छता सेवा पखवाड़े की शुरुआत
चर्चा में क्यों?
- 18 सितंबर, 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित मुख्य सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की। यह अभियान दो अक्तूबर तक चलेगा।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गाँवों में स्वच्छता की मिसाल बनने वाले नैनीताल, चंपावत, देहरादून, ऊधम सिंह नगर ज़िले की 15 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।
- मुख्यमंत्री ने स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले पाँच पर्यावरण मित्रों को भी सम्मानित किया तथा ‘स्वच्छता ही सेवा’गीत का भी विमोचन किया।
- इन ग्राम प्रधानों का हुआ सम्मान:
- जनसंख्या श्रेणी 2000 से कम : नैनीताल से पस्तोला पंचायत के प्रधान खष्टी राघव, रामगढ़ बोहराकोट के बसंत लाल शाह, जमराड़ी के बलवीर सिंह, चंपावत की चौकी पंचायत के प्रधान मोहन चंद पांडे और ठांटा के प्रधान शिव शंकर पाठक को सम्मानित किया गया।
- जनसंख्या श्रेणी 2000-5000 : नैनीताल ज़िले की किशनपुर सकुलिया पंचायत के प्रधान विपिन चंद जोशी, कनिया की सुनीता घुघतियाल, हल्दूचौड़ीग्ग्गी के प्रधान हेमंत जोशी और देहरादून भगवानपुर जुल्हो के प्रधान दीपक जोशी को सम्मानित किया गया ।
- जनसंख्या श्रेणी 5000 से अधिक : देहरादून के डाकपत्थर पंचायत की प्रधान मंजू, खदरी खड़क माफी की संगीता थपलियाल, हरिद्वार की खेड़ा जट की अवध कुमारी व भगेरी मेहबातपुर के प्रधान नरेंद्र कुमार और ऊधमसिंह नगर ज़िले की विगराबाग की प्रधान माधवी देवी को सम्मानित किया गया।
- ये पर्यावरण मित्र हुए सम्मानित:
- स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिये मुख्यमंत्री ने पर्यावरण मित्र पप्पू, विनोद, शिवकुमार, मीना और सविता को सम्मानित किया।
Switch to English