गोड्डा में 60 योजनाओं का शिलान्यास | झारखंड | 19 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
18 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा ज़िले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के तेशोबथन गाँव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की 60 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। साथ ही, विभिन्न विभागों द्वारा चुने गए कुछ लाभार्थियों को प्रधान पट्टा, नियुक्ति-पत्र और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रमाण-पत्र प्रदान किये।
प्रमुख बिंदु
- कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 7,050.83 लाख रुपए की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं 2,230.42 लाख रुपए की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया।
- उन्होंने आवास योजना के तहत छह हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी, जबकि चार हितग्राहियों को प्रधान पट्टा वितरित किया।
- इसके अलावा उन्होंने ज़िला स्थापना शाखा, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग आदि द्वारा चयनित लाभार्थियों में से कुछ को सांकेतिक नियुक्ति-पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पट्टा, राशन कार्ड और पेंशन, अनुदान स्वीकृति-पत्र आदि प्रदान किये।
- मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तीसरा फुट ओवरब्रिज | झारखंड | 19 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में टाटानगर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्यालय गार्डन रीच ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल द्वारा भेजे गए तीसरे फुट ओवरब्रिज के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। यह तीसरा फुट ओवरब्रिज रेलवे स्टेशन के खड़गपुर छोर पर बनेगा।
प्रमुख बिंदु
- अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन प्रबंधन ने कई बुनियादी ढाँचा परियोजनाएँ शुरू की हैं, जिनमें ओवरब्रिज भी शामिल है।
- टाटानगर रेलवे की इंजीनियरिंग विंग ने 2 करोड़ रुपए की परियोजना का अंतिम ब्लूप्रिंट पेश किया था, जिसे दक्षिण-पूर्व रेलवे ने मंज़ूरी दे दी है।
- योजना के तहत रेलवे स्टेशन के खड़गपुर छोर पर पहले फुट ओवरब्रिज के बगल में तीसरा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म नंबर 1 को अन्य चार प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा। सितंबर से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
- स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि प्लेटफॉर्मों पर खंभे लगाने के लिये जगह की पहचान कर ली गई है। परियोजना के लिये काम इस साल आरंभ में शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण नहीं हो सका।
- गौरतलब है कि वर्तमान में ए1 श्रेणी के स्टेशन पर दो फुट ओवरब्रिज हैं। 1.90 करोड़ रुपए की लागत वाले दूसरे का उद्घाटन अक्टूबर 2019 में किया गया था।