न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 19 Feb 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में अवीक टिक्कू को गोल्ड मेडल

चर्चा में क्यों?

18 फरवरी, 2022 को उत्तराखंड के हलद्धानी में स्थित दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 3 के छात्र अवीक टिक्कू ने एसओएफ इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में 40 अंक प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक प्राप्त की है।  

प्रमुख बिंदु

  • अवीक टिक्कू को पुरस्कार के रूप में 1000 रुपए, स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र दिया गया। कक्षा 3 की ही मायरा साहनी ने 38 अंक के साथ क्षेत्रीय स्तर पर नौवीं तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 11वीं रैंक प्राप्त की, जिन्हें 500 रुपए, मेडल और प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। 
  • वहीं इसी कक्षा की युविका मेहरा ने 38 अंक के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 7वीं रैंक प्राप्त कर पुरस्कार के रूप में 500 रुपए, मेडल और प्रमाण-पत्र अर्जित किया। 
  • कक्षा 4 के आदित्य डागर ने 36 अंक के साथ क्षेत्र स्तर पर दूसरी व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 32वीं रैंक, कक्षा 9 की परिधि श्रीवास्तव ने 55 अंक प्राप्त कर क्षेत्र स्तर पर पाँचवी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 40वीं रैंक प्राप्त की।

उत्तराखंड Switch to English

नैनीताल चिड़ियाघर में बनाया गया इंटरप्रिटेशन सेंटर

चर्चा में क्यों?

18 फरवरी, 2022 को नैनीताल वन प्रभाग द्वारा चिड़ियाघर में 35 लाख रुपए की लागत से 60 सीटर इंटरप्रिटेशन सेंटर (मिनी थियेटर) शुभारम्भ किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इसके माध्यम से वन विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों समेत प्रशिक्षुओं को वन्य जीव-जंतुओं के जीवन, जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं से बचने समेत विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों की डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर दिखाई जाएगी।
  • डीएफओ टीआर बीजूलाल ने बताया कि अमेरिका समेत विभिन्न देशों में भी इंटरप्रिटेशन सेंटर पद्धति के माध्यम से विभिन्न जानकारियाँ व प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थापित करने के लिये नैनीताल वन प्रभाग को राज्य योजना के तहत 35 लाख रुपए की धनराशि दी गई थी। 
  • यहाँ पर अब वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को विभाग द्वारा किये गए कार्यों को समझने और करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2