छत्तीसगढ़ Switch to English
सीसीटीएनएस और आईसीजेएस में गुड प्रेक्टिस के लिये देशभर में छत्तीसगढ़ को मिला दूसरा स्थान
चर्चा में क्यों?
17 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को सीसीटीएनएस (क्राईम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम) और आईसीजेएस (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) में बेहतर क्रियान्वयन हेतु द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- 16-17 दिसंबर तक आयोजित दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में आईसीजेएस योजना के अंतर्गत फॉरेंसिक में बेहतर क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा की गई, जिसमें पूरे देश में छत्तीसगढ़ को दूसरा स्थान प्रदान किया गया। वहीं प्रथम स्थान उड़ीसा एवं तृतीय स्थान मध्य प्रदेश राज्य को प्रदान किया गया।
- उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सीसीटीएनएस, फॉरेंसिक, कोर्ट, अभियोजन एवं जेल को डिजिटल प्लेटफार्म पर आईसीजेएस के माध्यम से आपस में इंटीग्रेशन का कार्य पूर्ण हो गया है।
- राज्य फॉरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा ई-फॉरेंसिक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से केस रजिस्ट्रेशन से लेकर रिपोर्ट तैयार करने तक की समस्त कार्यवाही अपलोड की जाती है। यह डेटा आईसीजेएस के अन्य स्तंभ को साझा कर रहा है।
- भारत सरकार, गृह मंत्रालय, एनसीआरबी, नई दिल्ली द्वारा इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) के माध्यम से सीसीटीएनएस, अभियोजन, जेल, कोर्ट एवं फॉरेंसिक एवं फिंगर प्रिंट के डिजिटल डेटा को आपस में इंट्रीगेट किया जा रहा है, ताकि उक्त सभी विभागों के डाटा आपस में साझा किया जा सकें।
छत्तीसगढ़ Switch to English
वरिष्ठ सर्जन डॉ. फैजुल को मिला स्वास्थ्य रत्न पुरस्कार
चर्चा में क्यों?
हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के अंबिकापुर के सुप्रसिद्ध सर्जन एवं फिरदौसी अस्पताल संचालक डॉ. फैजुल हसन फिरदौसी को रायपुर में एक निजी समारोह में स्वास्थ्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रमुख बिंदु
- डॉ. फिरदौसी को यह पुरस्कार कोरोना काल में सरगुजा अंचल में लोगों की लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी करने के लिये मिला है।
- उन्होंने लोगों की सर्जरी आयुष्मान भारत योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से की, जिससे आम आदमी का इलाज मुफ्त में हुआ।
- उल्लेखनीय है कि लेप्रोस्कोपिक विधि से सर्जरी करने से हितग्राही तत्काल स्वस्थ होकर अपने काम पर लौट जाता है, जिससे उसे आर्थिक नुकसान नहीं होता।
- विदित है कि डॉ. फैजुल हसन फिरदौसी लेप्रोस्कोपिक सर्जन स्वर्गीय डॉ. एन. एच. फिरदौसी के पुत्र हैं एवं डॉक्टर फिरदौसी अस्पताल खरसिया रोड के संचालक हैं।
छत्तीसगढ़ Switch to English
केशकाल एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ
चर्चा में क्यों?
17 दिसंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव ज़िले के केशकाल में स्थित टाटामारी पर्यटन क्षेत्र में तीनदिवसीय केशकाल एडवेंचर फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। इस एडवेंचर फेस्टिवल में कर्नाटक, पश्चिम बंगाल सहित राज्य के कोने-कोने से आए ट्रैवल ब्लॉगर एवं पर्यटकों का आदिवासी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
प्रमुख बिंदु
- पर्यटकों को मांझिनगढ़ स्थित विभिन्न व्यू पॉइंट, झरने, गुफा, विलक्षण वनस्पतियाँ एवं प्रागैतिहासिक शैलचित्र दिखाए गए। प्रागैतिहासिक शैल चित्रों एवं आदिम जनजातीय संस्कृति की झलक को देखकर सैलानी अभिभूत हो गए।
- आगामी दो दिनों में इस फेस्टिवल में बस्तर की पुरानी राजधानी बड़ेडोंगर, प्राचीन भोंगापाल के बौद्ध विहारों, शिल्पग्राम, पारधी जनजातीय ग्राम का भ्रमण, जलप्रपात दर्शन तथा स्थानीय व्यंजनों के साथ एडवेंचर स्पोर्ट के रूप में रॉक क्लाइंबिंग, पैरामोटर, रैपेलिंग, जीपलाईन, कैंपिंग एवं ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है।
- इसके अतिरिक्त प्रत्येक शाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
- इस फेस्टिवल के द्वारा ज़िला प्रशासन ज़िले में उपलब्ध पर्यटन की क्षमताओं का विकास कर पर्यटन मानचित्र में इसे पहचान दिलाने का प्रयास कर रहा है।
- केशकाल अपने प्राकृतिक संसाधनों, मनोरम जलप्रपातों एवं विशिष्ट जनजातीय संस्कृति के लिये समूचे प्रदेश के साथ-साथ देशभर में प्रसिद्ध है।
- उल्लेखनीय है कि केशकाल के टाटामारी में दो पहाड़ियों को जोड़कर एक काँच का पुल तैयार किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ में बनने वाला पहला काँच का पुल होगा।