महाराणा अवार्ड सम्मान समारोह | राजस्थान | 18 Nov 2021
चर्चा में क्यों?
17 नवंबर, 2021 को दुबई के इंडिया क्लब में राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाराणा अवार्ड सम्मान समारोह में 49 राजस्थानी प्रतिभाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये ‘महाराणा अवार्ड’से सम्मानित किया गया।
प्रमुख बिंदु
- देश-दुनिया में अपनी प्रतिभा से राजस्थान को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को कुल चार श्रेणियों में ‘महाराणा अवार्ड’दिये गए। इनमें 20 प्रतिभाओं को महाराणा आईकॉन अवार्ड, 15 प्रतिभाओं को महाराणा उद्यमी अवार्ड, एक प्रतिभा को महाराणा न्यूज़ अवार्ड और 13 प्रतिभाओं को महाराणा अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
- फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्ट के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में प्रवासी राजस्थानियों को मिलने वाला यह सम्मान एक-दूसरे से जोड़ने में मददगार साबित होगा।
- डोरी (डॉक्टर्स ऑफ राजस्थान इंटरनेशनल) फाउंडेशन के डॉक्टर रोहित पुरोहित ने बताया कि महाराणा अवार्ड विशेष रूप से उन प्रतिभाओं को दिया गया है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करके राजस्थान की खुशबू को पूरी दुनिया में फैलाया है।
- राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि दुबई एक्सपो के दौरान राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने निवेशकों के साथ कई दौर की वार्ताएँ आयोजित कीं। निवेशकों ने राजस्थान के सभी क्षेत्रों में निवेश करने पर खूब ज़ोर दिया और करीब 38000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।