‘प्रीतम भरतवाण जागर, ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी’ | उत्तराखंड | 18 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

17 अक्तूबर, 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक संस्कृति, जागर, ढोल सागर जैसी विधाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से देहरादून नालापानी चौक में ‘प्रीतम भरतवाण जागर ढोल सागर इंटरनेशनल अकादमी’ का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु


सैलून अकादमी | उत्तराखंड | 18 Oct 2021

चर्चा में क्यों?

हाल ही में विधायक विनोद चमोली और एफ सैलून अकादमी की सीईओ प्राची कौशिक ने देहरादून में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय फैशन और जीवन शैली प्रसारण टेलीविज़न चैनल फैशन टीवी (FTV) की एफ सैलून अकादमी का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु