प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 18 Sep 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: बालोद बना ओवरऑल चैंपियन

चर्चा में क्यों?

  • 17 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बालोद ज़िला ओवरऑल चैंपियन बना है।

प्रमुख बिंदु

  • दुर्ग संभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई में आयोजित संभाग स्तरीय ओलंपिक के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालोद ज़िले के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन से ओवर आल चैंपियन का खिताब अर्जित किया।
  • बालोद के अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वाधिक 38 गोल्ड मैडल प्राप्त किये।
  • प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के अंतर्गत 0-18 वर्ष तक के आयु वर्ग के विभिन्न खेलों में पिठ्ठूल, संखली, गेडी दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद तथा कुश्ती 50 किग्रा. वर्ग के अंतर्गत खेले गए मैच में बालोद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसी तरह खो-खो और रस्साकशी में द्वितीय स्थान तथा गिल्ली डंडा के अलावा कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 51-60 किग्रा. वर्ग, 61-70 किग्रा. वर्ग, 71-80 किग्रा. वर्ग एवं 80 किग्रा. वर्ग के मैच में बालोद ज़िले को तृतीय स्थान मिला है।
  • महिला वर्ग के अंतर्गत 0- से 18 वर्ष के आयु वर्ग के पिठ्ठूल, फुगड़ी, लंबी कूद, रस्सी कूद तथा कुश्ती प्रतियोगिता के अंतर्गत 40-50 किग्रा., 61-70 किग्रा. तथा 40 किग्रा. वर्ग में बालोद को प्रथम स्थान तथा 51-60 किग्रा. एवं 70 किग्रा. वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा खो-खो और 100 मीटर दौड़ में बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।


छत्तीसगढ़ Switch to English

शालेय राज्य स्तरीय ताईक्वांडो में जशपुर को 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 काँस्य पदक मिले

चर्चा में क्यों?

  • 17 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरबा में 10 से 14 सितंबर तक आयोजित 23 वीं शालेय राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जशपुर ज़िले को 2 स्वर्ण, 2 रजत और 5 काँस्य पदक प्राप्त हुए हैं।

प्रमुख बिंदु

  • जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि ज़िले के आयुष यादव पिता अखिलेश यादव, प्रतीक बड़ा पिता निर्मल बड़ा का चयन राष्ट्रीय स्तर में ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिये हुआ है।
  • वहीं ज़िले के युवराज कुमार, बिनेशन लकड़ा को रजत पदक मिला है। इसी प्रकार करण राम, मनीष भगत, रुद्र प्रताप सिंह, ईशप्रिया लकड़ा, नेहा नागवंशी ने काँस्य पदक प्राप्त किया।    
  • ताईक्वांडो कोच ने बताया कि नेशनल के लिये चयनित खिलाड़ी दिसंबर में मध्य प्रदेश के बैतुल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसके लिये बच्चों को खेल में पारंगत किया जा रहा है।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow