नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 18 Jul 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

चर्चा में क्यों?

16 जुलाई, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के इटावा ज़िले से निकलने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • इसके साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के माध्यम से लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे के ज़रिये दिल्ली से जुड़ गया है।
  • इस एक्सप्रेसवे पर 250 से ज़्यादा ज़्यादा छोटे पुल, 15 से ज़्यादा फ्लाईओवर, 6 टोल प्लाजा और 12 से ज़्यादा बड़े पुल और 4 रेल पुल बनाए गए हैं। 24 घंटे पुलिस पेट्रोलिंग और एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
  • राज्य में यह चौथी एक्सप्रेसवे परियोजना है, जो रिकॉर्ड 28 महीने में पूरी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी, 2020 को इस परियोजना की नींव रखी थी।
  • उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तत्त्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ रुपए की लागत से इस 296 किलोमीटर फोर-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है। बाद में इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है।
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले के भरतकूप के पास गोंडा गाँव में NH-35 से शुरू होकर इटावा जिले के कुदरैल गाँव तक फैला हुआ है, जहाँ यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे में मिल जाता है।
  • यह सात जिलों- चित्रकूट, बाँदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है।
  • क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के लिये हजारों नौकरियों का सृजन होगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2