राजस्थान Switch to English
राजस्थान में स्थापित हुआ एल-रूट सर्वर
चर्चा में क्यों?
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की पहल के रूप में भामाशाह स्टेट डाटा सेंटर में एल-रूट सर्वर स्थापित किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- इस सर्वर को राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट कॉर्पोरेशन फॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स (आईसीएएनएन) के साथ मिलकर स्थापित किया गया है।
- आईसीएएनएन के इस रूट सर्वर से अब राजस्थान डोमेन नेम सिस्टम के लिये किसी रूट सर्वर पर निर्भर नहीं है।
- इस व्यवस्था के बाद अब यदि पूरे एशिया या भारत में किसी तकनीकी गड़बड़ी या प्राकृतिक विपदा के कारण इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत आती है, तो भी यह राजस्थान में बिना किसी रुकावट के चलती रहेगी। साथ ही इससे हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी भी सुनिश्चित होगी।
- गौरतलब है कि राजस्थान एल-रूट सर्वर स्थापित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Switch to English