मिथिला की ‘रोहू’ को जीआई टैग दिलाने की कवायद | बिहार | 18 Apr 2022
चर्चा में क्यों?
हाल ही में बिहार सरकार द्वारा मिथिला की ‘रोहू’ को जीआई टैग दिलाने के प्रयासों के तहत मछली विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है।
प्रमुख बिंदु
- यह ‘रोहू’ बिहार में मिथिलांचल के दरभंगा और मधुबनी ज़िले के पुराने तालाबों में पाई जाती है।
- इस मछली का स्वाद अन्य की तुलना में काफी भिन्न होता है, जिसका कारण यहाँ का वातावरण, पुराने पोखरों की गाद और किनारों के फलदार वृक्ष है।
- बिहार में मत्स्य उत्पादन की वार्षिक वृद्धि दर 7% है, हालाँकि बिहार के भूगोल को देखते हुए यहाँ मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में अपार संभावनाएँ विद्यमान हैं।
- गौरतलब है कि इस टीम का गठन उपमुख्यमंत्री सह-पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तारकिशोर प्रसाद के निर्देश पर किया गया है।