नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 18 Jan 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

आईआईआईटी-नया रायपुर के निदेशक को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

17 जनवरी, 2022 को इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) नया रायपुर के निदेशक डॉ. प्रदीप के. सिन्हा को सोसाइटी फॉर डेटा साइंस (S4DS) द्वारा डेटा साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • इस पुरस्कार की घोषणा वर्चुअल मोड में आयोजित ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेटा मैनेजमेंट, एनालिटिक्स एंड इनोवेशन 2022 (ICDMAI 2022)’ के समापन सत्र के दौरान की गई।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रदीप सिन्हा पिछले 35 सालों से आईटी प्रोफेशनल के तौर पर सेवाएँ दे रहे हैं। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वे 6 पुस्तकें लिख चुके हैं। 2015 में ट्रिपलआईटी नया रायपुर के निर्माण में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
  • इससे पहले वे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डेक) में सुपर कंप्यूटिंग, ग्रिड कंप्यूटिंग और स्वास्थ्य सूचना विज्ञान जैसे क्षेत्रों में राष्ट्रीय कार्यक्रमों का नेतृत्व कर चुके हैं। 
  • 2019 में उन्होंने ट्रिपलआईटी में डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक तथा एमटेक प्रोग्राम शुरू करने की पहल की थी। 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2