पटना में मनाया जाएगा 13वाँ फिल्मोत्सव | बिहार | 17 Dec 2022
चर्चा में क्यों?
16 दिसंबर, 2022 को छज्जूबाग में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ साहित्यकार यादवेंद्र, फिल्मोत्सव की संयोजक प्रीति प्रभा और हिरावल के संयोजक संतोष झा ने बताया कि 13वाँ पटना फिल्मोत्सव 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पटना में मनाया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- कालिदास रंगालय में आयोजित होने वाले इस फिल्मोत्सव में एक दर्जन फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिन्हें दर्शक नि:शुल्क देख सकेंगे।
- फिल्मोत्सव में मुंबई, केरल, कोलकाता, दिल्ली, अलीगढ़ और राँची से कुल आठ फिल्मकार अपनी फिल्मों के साथ आ रहे हैं। एक सेक्शन स्थानीय युवा फिल्मकारों का भी होगा।
- 13वें फिल्मोत्सव का उद्घाटन हिन्दी के वरिष्ठ कवि और आईआईटी, हैदराबाद में प्रोफेसर हरजिंदर सिंह लाल्टू करेंगे। पहले दिन दो साहित्यिक कृतियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें संवदिया (फणीश्वर नाथ रेणु) और लौट रही है बेला एक्का (अरुण प्रकाश) शामिल हैं। फिल्म के प्रदर्शन के बाद उपस्थित निर्देशकों के साथ दर्शकों के संवाद का भी सत्र होगा।
- फिल्मोत्सव में दिखाई जानेवाली आखिरी फिल्म ‘‘मट्टो की साइकिल’ होगी। जाने-माने फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का प्रीमियर बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था। इसके निर्देशक मो. गनी भी फिल्मोत्सव में शिरकत करेंगे।
बिहार के सरकारी अस्पतालों में अब 611 प्रकार की दवाएँ मुफ्त में मिलेगी, बिहार सरकार ने जारी की गाइड लाइन | बिहार | 17 Dec 2022
चर्चा में क्यों?
16 दिसंबर, 2022 को बिहार सरकार ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं के वितरण को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है। नये नियम के मुताबिक अब सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को 611 प्रकार की दवाएँ मुफ्त में मिलेंगी।
प्रमुख बिंदु
- नयी-नयी बीमारियाँ सामने आने के बाद सरकार ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं के वितरण को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है। इसके तहत अब मरीजों को निजी दुकानों से दवा नहीं खरीदनी पड़ेगी।
- सरकार की ओर से जारी नये संकल्प में मेडिकल कॉलेज से लेकर ज़िला अस्पताल व स्वास्थ्य उपकेंद्र तक के अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी में कुल 611 प्रकार की दवाओं के वितरण करने का निर्णय लिया गया है।
- बिहार के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और आईपीडी-
- मेडिकल कॉलेज: ओपीडी-356, आईपीडी-256
- ज़िला अस्पताल: ओपीडी-287, आईपीडी-169
- अनुमंडलीय अस्पताल: ओपीडी-212, आईपीडी-101
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: ओपीडी-212, आईपीडी-97
- रेफरल अस्पताल: ओपीडी-203, आईपीडी-98
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: ओपीडी-201, आईपीडी-93
- शहरी पीएचसी: ओपीडी-180
- अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: ओपीडी-140, आईपीडी-53
- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर: ओपीडी-151
- स्वास्थ्य उपकेंद्र टेलीमेडिसीन: ओपीडी-97
- स्वास्थ्य उपकेंद्र एल1: ओपीडी-72
- स्वास्थ्य उपकेंद्र: ओपीडी-32
- मानसिक विज्ञान केंद्र कोइलवर: ओपीडी-144