लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 17 Aug 2023
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड के एसआई भगवान सिंह को मिला केंद्रीय गृहमंत्री पदक

चर्चा में क्यों?

15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर को ऑनर किलिंग करने वालों को मृत्युदंड दिलाने के लिये केंद्रीय गृहमंत्री पदक से सम्मानित किया गया। 

प्रमुख बिंदु  

  • उन्हें यह पदक गृह मंत्रालय, भारत सरकार के मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन कैटेगरी में दिया गया।  
  • विदित है कि 18 मई, 2018 को हरिद्वार के खानपुर में स्वजनों के विरुद्ध जाकर शादी करने पर दो सगे भाईयों कुलदीप व अरुण और ममेरे भाई राहुल ने अपनी बहन प्रीति की कुल्हाड़ी व फावड़े से काटकर नृशंस हत्या कर दी थी।  
  • इस संबंध में मृतका के पति बृजमोहन की तहरीर पर थाना खानपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना तत्कालीन समय में थानाध्यक्ष खानपुर के पद पर तैनात उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर द्वारा की गई थी।  
  • उपनिरीक्षक भगवान सिंह महर द्वारा त्वरित गति से विवेचना करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध 13 अगस्त, 2018 को आरोप-पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित कर दिया गया।  
  • उनके द्वारा एकत्र किये  गए साक्ष्यों, समय पर प्रस्तुत किये गवाहों, वैज्ञानिक साक्ष्य एवं ठोस पैरवी के अधार पर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश लक्सर, हरिद्वार द्वारा अभियुक्त कुलदीप, अरुण व राहुल को धारा 302 भादवि के रेयरेस्ट ऑफ रेयर श्रेणी के अपराध के लिये मृत्युदंड एवं अर्थदंड से दंडित किया गया था।


 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2