लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 17 Aug 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड के पवनदीप राजन बने ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता

चर्चा में क्यों?

15 अगस्त, 2021 को संपन्न हुए सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के ग्रैंड फिनाले में उत्तराखंड के पवनदीप राजन विजेता बने। उन्हें पुरस्कारस्वरूप लग्जरी कार और 25 लाख रुपए मिले।

प्रमुख बिंदु

  • उत्तराखंड के चंपावत निवासी पवनदीप को संगीत विरासत में मिला है। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने उन्हें संगीत सिखाया है।
  • उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊँ के मशहूर लोकगायक हैं तथा दादाजी स्व. रति राजन भी प्रसिद्ध लोकगायक थे। 
  • पवनदीप की नानी भी लोकगायिका थीं। पवनदीप की बहन ज्योतिदीप भी एक गायिका हैं।
  • पवनदीप राजन गीत गाने के साथ ही विभिन्न तरह के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने में माहिर हैं।

उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड में कक्षा 10 व 12 के छात्रों के लिये मुफ्त टैबलेट

चर्चा में क्यों?

15 अगस्त, 2021 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य के कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिये मुफ्त टैबलेट के वितरण सहित कई घोषणाएँ की।

प्रमुख बिंदु

  • देहरादून में पुलिस लाइन पर तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए यह घोषणा की। 
  • उन्होंने पर्यावरण और प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिये प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा के नाम पर ‘सुंदरलाल बहुगुणा प्रकृति संरक्षण पुरस्कार’ की स्थापना करने और राज्य में भूमि कानूनों के बारे में आशंकाओं को दूर करने के लिये एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की भी घोषणा की। 
  • साथ ही टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी में शानदार प्रदर्शन करने वाली वंदना कटारिया की सफलता से उत्साहित होकर खेल के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और पोषण देने के लिये एक नई खेल नीति तैयार करने की भी घोषणा की।
  • इसी के साथ उन्होंने पवेलियन ग्राउंड से भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘देश के लिये दौड़’(एक दौड़ देश के नाम) को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

छत्तीसगढ़ Switch to English

जगदलपुर में कैनोइंग-क्याकिंग की खेल सुविधा प्रारंभ

चर्चा में क्यों?

  • 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री और ज़िले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपत सागर में कैनोइंग-क्याकिंग खेल की सुविधा का लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • आदिवासी बहुल बस्तर अंचल में इस नई खेल सुविधा से यहाँ के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं इस खेल से देश को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। 
  • उद्योग मंत्री ने इस नई खेल सुविधा का लोकार्पण करते हुए कहा कि आदिवासी अंचल में अनेक खेल प्रतिभाएँ हैं, उन्हें खेल के इस नए क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। लखमा ने कैनोइंग-क्याकिंग खेल के लिये प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ भी दीं। 
  • उन्होंने ज़िला प्रशासन की पहल से उपलब्ध कराई गई खेल सुविधा का युवाओं से अधिक-से-अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया तथा दलपत सागर की सफाई अभियान की सराहना की।
  • उन्होंने कहा कि दलपत सागर की इस ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिये किये गए प्रयास से इस अंचल में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, कैनोइंग-क्याकिंग खेल से दलपत सागर का आकर्षण और भी बढ़ जाएगा।

उत्तर प्रदेश Switch to English

‘जन आशीर्वाद यात्रा’

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को मोदी सरकार में उत्तर प्रदेश के सात नए मंत्रियों ने लोगों का आशीर्वाद लेने के लिये ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ शुरू की।

प्रमुख बिंदु

  • सोमवार से शुरू हुई यह यात्रा 20 अगस्त तक चलेगी और उत्तर प्रदेश के तीन दर्जन लोकसभा तथा 120 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रते हुए 3,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी।
  • लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से तीन अलग-अलग रथों पर सवार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लोगों का आशीर्वाद लेने पहुँचे।
  • केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने मथुरा के वृंदावन से जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की और 19 अगस्त को बदायूँ में यात्रा समाप्त करेंगे।
  • केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यात्रा की शुरुआत बस्ती से की।
  • केंद्रीय आवास राज्य मंत्री कौशल किशोर मोहन ने उन्नाव से यात्रा निकाली और 18 अगस्त को सीतापुर में यात्रा का समापन करेंगे। 
  • उत्तर प्रदेश के इकलौते ब्राह्मण चेहरे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने हरदोई के संडीला कस्बे में यात्रा निकाली और 19 अगस्त को अंबेडकर नगर में समाप्त करेंगे।
  • केंद्रीय एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा 17 अगस्त को ललितपुर से यात्रा शुरू करेंगे और 19 अगस्त को फतेहपुर में यात्रा समाप्त करेंगे।
  • केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल 18 अगस्त को फिरोज़ाबाद से यात्रा शुरू करेंगे और मथुरा में समाप्त करेंगे।

राजस्थान Switch to English

सिलीसेढ़ तिराहा-गरवाजी सड़क

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर में 840 लाख रुपए की लागत से 14 किमी. लंबाई की बनने वाली सिलीसेढ़-गरवाजी सड़क चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु

  • उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ झील एवं गरवाजी ज़िले के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं और यहाँ सड़क बनने से आवागमन में सुविधा होगी। 
  • राज्य मंत्री ने इस सड़क पर रोड लाइट लगवाने और सड़क के दोनों किनारों पर पौधारोपण करवाने की बात भी कही। इससे बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होंगे और पर्यटन क्षेत्र के विकास से स्थानीय लोगों के रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।
  • इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर आमजन की सुविधा के लिये सिलीसेढ़ तिराहे पर सिंगल पेस बोरिंग कराने और सिलीसेढ़ क्षेत्र के दूरस्थ गाँवों को ग्रामीण बस सेवा से जोड़ने की घोषणा भी की।

राजस्थान Switch to English

‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना’ के प्रारूप का अनुमोदन

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं एवं बेरोज़गारों को स्वरोज़गार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिये ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, 2021’ के प्रारूप का अनुमोदन किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री गहलोत ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत शहरी क्षेत्रों में रोज़गार, स्वरोज़गार तथा रोजमर्रा की जरूरतों के लिये वित्तीय संसाधन उपलब्ध करवाने हेतु संवेदनशील निर्णय लेते हुए इस वर्ष के बजट में ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना’ लागू करने की घोषणा की थी।
  • योजना का लक्ष्य स्ट्रीट वेंडर्स, हेयर ड्रेसर, रिक्शा चालक, खाती, कुम्हार, मोची, मिस्त्री, दर्जी, धोबी, रंगाई-पुताई वाले, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर सहित असंगठित क्षेत्र के अन्य लोगों एवं बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिये आर्थिक रूप से संबल प्रदान करना है।
  • इसके तहत लाभार्थी को बिना किसी गारंटी के 50 हज़ार रुपए तक का ब्याज मुफ्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। योजना का लाभ नगरपालिका, नगर परिषद एवं नगर निगम की सीमा में रह रहे 5 लाख लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा।
  • योजना का क्रियान्वयन स्वायत्त शासन विभाग के माध्यम से किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग लाभार्थियों के लिये अनुसूचित जाति निगम द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
  • योजना एक वर्ष के लिये लागू रहेगी और 31 मार्च, 2022 तक नए ऋण स्वीकृत किये जा सकेंगे। ऋण के मोरेटोरियम की अवधि 3 माह तथा ऋण पुनर्भुगतान की अवधि 12 माह होगी।
  • योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिये ज़िला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे।

मध्य प्रदेश Switch to English

राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार के लिये पारंपरिक बाग प्रिंट हस्तशिल्प कला में ठप्पा छपाई को नये आयाम देने वाले मध्य प्रदेश के धार ज़िले के छोटे से कस्बे बाग से एकमात्र युवा शिल्पी बिलाल खत्री का चयन हुआ है।

प्रमुख बिंदु

  • राष्ट्रीय वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प आयुक्त द्वारा गठित राष्ट्रीय चयन समिति ने राष्ट्रीय पुरस्कार, 2018 के लिये राज्य के युवा शिल्पकार बिलाल खत्री का चयन हैंड ब्लॉक प्रिंट बाँस चटाई के लिये किया है।
  • उल्लेखनीय है कि युवा शिल्पकार बिलाल खत्री को वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मेरिट हस्तशिल्प पुरस्कार एवं वर्ष 2018 में प्रथम विश्वकर्मा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 
  • शिल्पकार बिलाल खत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये बाग प्रिंट ठप्पा छपाई में बाँस की चटाई प्रस्तुत की थी। इससे प्राकृतिक रंगों के समावेश के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहर ताजमहल और लाल किले के नमूने का प्रयोग किया गया था।
  • शिल्पकार बिलाल खत्री विश्व के कई देशों में अपनी पुश्तैनी बाग प्रिंट ठप्पा छपाई का प्रदर्शन भी कर चुके हैं।
  • हस्तशिल्प पुरस्कार नामश: शिल्प गुरु पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय श्रेष्ठता प्रमाण-पत्र देश में हस्तशिल्प कारीगरों के लिये सर्वोच्च पुरस्कारों में से एक है। इसका उद्देश्य उत्कृष्ट कारीगरों को शिल्पकारिता में श्रेष्ठता बनाए रखने और हमारी सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने के लिये प्रोत्साहन हेतु पहचान प्रदान करना है।

हरियाणा Switch to English

पी.के. अग्रवाल

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को हरियाणा पुलिस के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक पी.के. अग्रवाल ने पंचकूला पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद अपना पदभार संभाल लिया।

प्रमुख बिंदु

  • 15 अगस्त, 2021 को हरियाणा सरकार ने पी.के. अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्त किया था। उन्हें मनोज यादव के स्थान पर डीजीपी बनाया गया है।
  • हरियाणा सरकार ने संघ लोग सेवा आयोग को पाँच आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। इसमें आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज का नाम भी शामिल था, लेकिन यूपीएससी ने दोनों को अंतिम तीन में शामिल नहीं किया था। 
  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने वरिष्ठता का पैमाना बनाते हुए नए डीजीपी की नियुक्ति के लिये तीन नामों का पैनल हरियाणा सरकार को भेजा था, जिसमें आईपीएस पी.के. अग्रवाल, रमेश चंद्र मिश्रा और मोहम्मद अकील के नाम शामिल थे।
  • 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अग्रवाल मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। अभी तक वह डीजी स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के पद पर कार्यरत् थे। वे 30 जून, 2023 को सेवानिवृत्त होंगे। 
  • पी.के. अग्रवाल को 2004 में पुलिस मेडल और 2015 में राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।

हरियाणा Switch to English

‘परिवर्तन’ परियोजना

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में ‘परिवर्तन’ परियोजना का उद्घाटन किया, जिसके तहत पहले चरण में 600 डीज़ल से चलने वाले तिपहिया वाहनों को ई-थ्री व्हीलर से बदला जाएगा।

प्रमुख बिंदु

  • इस पहल के तहत गुरुग्राम नगर निगम (एमसीजी), गुरुग्राम क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयासों से गुरुग्राम में डीज़ल तिपहिया वाहनों के स्थान पर ई-ऑटो रिक्शा चलेंगे।
  • परिवर्तन परियोजना के तहत यह अभियान गुरुग्राम से शुरू किया गया है और 5,000 ई-वाहन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह परियोजना न केवल गुरुग्राम में, बल्कि हरियाणा के अन्य महानगरों में भी शुरू की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत पुराने डीज़ल ऑटो रिक्शा को ई-ऑटो रिक्शा या ई-रिक्शा में बदला जाएगा। इसके लिये एमसीजी और ‘फेम इंडिया’से सब्सिडी प्रदान करने का प्रावधान किया गया है और बैंकों के माध्यम से ऋण की व्यवस्था भी की जा रही है।

हरियाणा Switch to English

‘अपशिष्ट से ऊर्जा’ संयंत्र

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री ने गन्नौर में स्थापित ‘अपशिष्ट से ऊर्जा’संयंत्र का गुरुग्राम से डिजिटल उद्घाटन किया।

प्रमुख बिंदु

  • 176.87 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस ‘अपशिष्ट से ऊर्जा’ संयंत्र को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर तैयार किया गया है।
  • इस प्लांट में सोनीपत और पानीपत ज़िले के स्थानीय निकायों से निकलने वाले कचरे का निस्तारण किया जाएगा और बिजली भी पैदा की जाएगी।
  • इस परियोजना से प्रतिदिन 750 टन अपशिष्ट का निपटान होगा, साथ ही इससे 8 मेगावॉट बिजली का भी उत्पादन होगा, जो ग्रिड को दी जाएगी।
  • इसका रियायतग्राही जेबीएम एनवायरो है तथा परियोजना की रियायत अवधि 22 वर्ष है। इस संयंत्र से 2035 तक प्रतिदिन 750 टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2